BILASPUR. छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने बीते दिनों कवर्धा सड़क हादसे में 19 आदिवासियों की मौत को गंभीरता से लिया है। चीफ जस्टिस ने इस मामले को जनहित याचिका में लिया है और आने वाले 24 मई को इस मामले की सुनवाई डिवीजन बेंच में होगी।
बता दें, बीते दिनों कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी के पास सोमवार की दोपहर भीषण सड़क हादसा हुआ। इसमें तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट कर खाई में जा गिरी।
इससे 19 लोगों की मौत हो गई। वहीं 10 लोग घायल है। सभी का उपचार चल रहा है। चीफ जस्टिस ने इससे पहले भी सड़क की खस्ताहाल के विषय में राज्य शासन से जवाब मांगा था। प्रदेश की सड़कों की बुरी स्थिति पर चिंता व्यक्त कर संज्ञान भी लिया था।
हाईकोर्ट ने जनहित याचिका की सुनवाई के लिए रजिस्टर्ड कर लिया है। इस मामले में राज्य शासन के पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव, परिवहन आयुक्त, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के साथ ही कलेक्टर को मिलाकर कुल 10 लोगों को पक्षकार बनाया गया है।
हाईकोर्ट ने मामले को माना गंभीर
हाईकोर्ट में पहले भी आम जनता की समस्याओं पर संज्ञान लिया गया है। अब तेंदूपत्ता तोड़ने वाले आदिवासी श्रमिकों की मौत के बाद इस मामले को गंभीरता से लिया है।
सड़क हादसों पर लगाम लगाने सरकार लगातार फेल हो रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं और लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। ऐसे में इनसे जुड़े विभागों को भी जवाब तलब करने की तैयारी है। इस बार सख्ती से हाईकोर्ट राज्य सरकार से जवाब मांगेगी।