RAIPUR. छत्तीसगढ़ में लगातार भर्तियों का दौर चल रहा है। इसके लिए आवेदन भी मंगाए जा रहे हैं। इस बीच, संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की ओर से कंबाइंड डिफेंस सर्विस (CDS), नेशनल डिफेंस एकेडमी (NDA) और नवल एकेडमी (NA) एग्जाम आयोजित किए जाएंगे।
इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया चल रही है और 4 जून तक फॉर्म भरे जा सकते हैं। इसके तहत कुल 863 पदों पर भर्ती होगी। इसमें सीडीएस के लिए 459 पद हैं। इसी तरह एनडीए और एनए के तहत कुल 404 पद हैं। यूपीएससी सीडीएस के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपए है। एनडीए के लिए फीस 100 रुपए हैं। एससी, एसटी और महिला आवेदकों को छूट दी गई है।
जानकारी के अनुसार सीडीएस, एनडीए और एनए की परीक्षा साल में दो बार आयोजित की जाती है। पहली परीक्षा मार्च में हुई थी। आवेदन संबंधित विस्तृत जानकारी आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।
अब दूसरी परीक्षा सितंबर में होगी। सीडीएस के माध्यम से उम्मीदवारों का भारतीय सैन्य अकादमी (आईएमए), वायु सेना अकादमी (एएफए), भारतीय नौसेना अकादमी (आईएनए) और अधिकारियों के प्रशिक्षण (ओटीए) में प्रवेश होगा। एनडीए और एनए से आर्मी, नेवी और एयर फोर्स विंग्स में प्रवेश होगा।
दूसरी ओर, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से पीजी और पीएचडी की प्रवेश परीक्षा 26 मई को आयोजित की जाएगी। इसके लिए एडमिट कार्ड ऑनलाइन जारी हो चुके हैं। कृषि विवि से संबंद्ध कॉलेजों में पीजी की 459 सीटें हैं।
इनमें प्रवेश के लिए करीब ढ़ाई हजार आवेदन आए हैं। पीएचडी की 120 सीटों के लिए 7 सौ से अधिक आवेदन मिले हैं। पीजी की परीक्षा के लिए रायपुर, बिलासपुर, जगदलपुर, अंबिकापुर समेत 12 कृषि कॉलेजों को सेंटर बनाया गया है।
पीएचडी प्रवेश परीक्षा के लिए रायपुर में एग्रीकल्चर कॉलेज और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग कॉलेज के अलावा जगदलपुर व अंबिकापुर के कृषि कॉलेज केंद्र बनाया गया है। गौरतलब है कि विवि के संबद्ध कॉलेजों में पीजी की पढ़ाई तीन संकाय जैसे एग्रीकल्चर, हार्टीकल्चर और एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में कुल 20 विषयों में हो रही है। इसमें एग्रीकल्चर के सबसे अधिक 14 विषय हैं।