RAIPUR. राष्ट्रीय शिक्षा नीति आने के बाद लगातार एजुकेशन सेक्टर में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बड़ा बदलाव किया है। दरअसल, सीबीएसई स्कूलों में पढ़ने वाले जिन छात्रों ने दसवीं में बेसिक मैथ्स का चयन किया है, वे भी ग्यारहवीं में मैथ्स पढ़ सकेंगे।
सीबीएसई ने 11वीं कक्षा में गणित पढ़ने की छूट को शैक्षणिक सत्र 2024-25 तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। हालांकि, स्कूल छात्र को गणित पढ़ने की अनुमति देने से पहले, उनकी क्षमता और योग्यता की जांच करेगा। इससे पहले अलग तरह की व्यवस्था थी।
दरअसल, पुराने नियमों के मुताबिक, दसवीं में बेसिक मैथ्स वाले छात्र 11वीं में गणित नहीं ले सकते थे। वे छात्र केवल प्रैक्टिकल मैथमेटिक्स का ही चुनाव कर सकते थे। कोविड महामारी के बाद इस नियम में छूट देने की शुरुआत की गई थी। यह पिछले साल भी लागू था, यही छूट नए सत्र में भी जारी रखा जाएगा।
गौरतलब है कि दसवीं में गणित के दो स्तर शुरू किए गए थे। पहला स्टैंडर्ड मैथ्स, उन छात्रों के लिए है जो सीनियर सेकेंडरी स्तर पर गणित को चुनना चाहते हैं। वहीं बेसिक मैथ्स उनके लिए जो बारहवीं में गणित की पढ़ाई करने के इच्छुक नहीं हैं।
जानकारी के अनुसार सीबीएसई, कक्षा दसवीं और बारहवीं के रिजल्ट 20 मई के बाद जारी होने की संभावना है। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा बोर्ड परीक्षा परिणाम उमंग मोबाइल ऐप, डिजिलॉकर और आईवीआरएस प्रणाली के माध्यम से भी अपना रिजल्ट देख सकेंगे। कुछ दिन पहले आईसीएसई के रिजल्ट जारी किए गए थे। गुरुवार, 9 मई को सीजी बोर्ड के रिजल्ट जारी किए गए हैं।
CMAT के एडमिट कार्ड जारी, 15 को होगी परीक्षा
कॉमन मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (सीमैट) 15 मई को होगा। इसके लिए एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से यह परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में रहेगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 तक, दूसरी में दोपहर 3 से शाम 6 तक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जाएगी।