JASHPUR. जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र में एक प्रेमी की हैवानियत सामने आई है। हैवान प्रेमी ने न केवल खुद प्रेमिका से दुष्कर्म किया, बल्कि अपने पांच दोस्तों से भी प्रेमिका से दुष्कर्म कराया। आरोपियों में तीन नाबालिक शामिल हैं। लेकिन जशपुर एसपी शशिमोहन सिंह की सख्ती से सभी आरोपी शिकायत के दो घंटे बाद ही दबोच लिए गए।
पुलिस के अनुसार एक 20 साल की युवती ने थाना दुलदुला में बीती रात्रि रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दो साल पहले मजदूरी करने केरल गई थी। 25 मई को वह वापस आ गई। युवती के अनुसार 26 मई को वह अपने प्रेमी रसल कुजूर के कहने पर लोरो दोफा गांव उससे मिलने पहुंची। यह बात उसने अपने घर वालों को नहीं बताई थी।
युवती की मानें तो 26 मई की रात उसने मर्जी से प्रेमी के साथ संबंध बनाए। इसके बाद दूसरे दिन सुबह प्रेमी रसल कुजूर चला गया।
27 मई की रात्रि करीब 7-8 बजे प्रेमी रसल कुजूर ने फिर युवती को गांव के डेम की तरफ बुलाया। युवती के अनुसार आधे रास्ते में रसल के दोस्त निशुल तिर्की एवं उसके 02 अन्य नाबालिग दोस्त उसे लेने आये। डेम के पास रसल कुजूर और एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़का भी पहले से मौजूद था। इसके बाद निशुल तिर्की और तीन अन्य साथियों ने मिलकर रसेल कुजूर को भगा दिया।
इसके बाद चारों दोस्त युवती को खींचकर खेत के पास ले गए और एक गड्ढे में धक्का देकर गिरा दिया और मारपीट करने के बाद बारी-बारी से दुष्कर्म किया। इस दौरान एक नाबालिग ने इसका वीडियो भी बनाया। दुष्कर्म करने के बाद वे सभी युवती छोड़कर वहां से भाग गए।
जब युवती रोते हुए जा रही थी तो पीछे स निशुल तिर्की और उसका नाबालिग दोस्त आया और फिर से दुष्कर्म किया। चिल्लाने पर प्रेमी रसेल कुजूर का एक और दोस्त रितेश कुजूर आया और उसने भी दुष्कर्म किया। इसके बाद दोनों भाग गए। लेकिन 17 साल का नाबालिग बोला कि “चलो तुमको घर छोड़ देता हूँ।” इसके बाद नाबालिग ने भी एक पेड़ के पास डांड में ले जाकर दुष्कर्म किया और भाग गया।
वारदात के बाद युवती अपनी एक सहेली के घर पहुंची और घटना के बारे में जानकारी दी। युवती ने प्रेमी रसेल कुजूर को भी फोन किया, लेकिन उसने फोन नहीं उठाया। युवती का आरोप है कि प्रेमी रसेल कुजूर के कहने पर योजना के तहत उसके साथ उसके साथियों ने दुष्कर्म किया है।
मामले में गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के निर्देश पर स्पेशल टीम तैयार की गई। इस टीम ने दो घंटे के भीतर ही आरोपी रसल कुजूर (24), निशुल तिर्की (18), रितेश कुजूर (20) सभी निवासी निवासी सरईटोली को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। घटना में शामिल तीनों अपचारी बालकों से पूछताछ के बाद उन्हें बाल संप्रेषण गृह भेज दिया गया। गिरफ्तारी में शामिल सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को एसपी शशिमोहन सिंह ने नगद इनाम से पुरष्कृत किया है।