DURG. लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण के मतदान के दौरान दुर्ग में अचानक से मतदान केन्द्र में एंबुलेंस पहुंची। जिसे देखकर लोग घबरा गए कि किसी को कुछ हुआ तो नहीं, लेकिन जब एंबुलेंस रूकी और उससे स्ट्रेचर पर लेटे हुए व्यक्ति को मतदान केन्द्र में ले जाया गया तब पता चला कि वे मतदान करने के लिए पहुंचे। मतदान के प्रति ऐसी जागरूकता ने लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया।
बता दें, लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान मंगलवार को किया गया। इस बीच अलग-अलग तरह के लोग मतदान करने के लिए पहुंचे।
वहीं इसी बीच दुर्ग संसदीय क्षेत्र में मुकुट नगर निवासी 76 वर्षीय बिसहुआ प्रसाद शुक्ला ने गंभीर रूप से बीमार होने के बाद भी एंबुलेंस से मतदान केन्द्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
उनके परिजनों ने बताया कि बिसहुआ प्रसाद शुक्ला को करीब सप्ताह भर पहले पैरालिसिस का अटैक आया।
इस वजह से वे रायपुर के एमएमआई हॉस्पिटल के आईसीयू में थे। तबियत में सुधार होने पर उन्हें आज ही उन्हें हॉस्पिटल से रिलीव किया गया।
उन्होंने घर पहुंचने से पहले मतदान केन्द्र जाकर वोट देने की इच्छा जताई।
इस पर उन्हें एंबुलेंस से सीधे दुर्ग लोकसभा के तितुरडीह मतदान केन्द्र ले जाया गया। जहां पर उन्होंने मताधिकार का प्रयोग किया।