LUCKNOW. यूपी बोर्ड (UPMSP) ने आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे घोषित कर दिए हैं। यूपी के छात्र परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट results.upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है। छात्रों से अपील है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स पर ही परिणाम जांचें। दोनों ही परिणामों में लड़कियों ने बाजी मारी है।
इस साल भी हाईस्कूल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है। इसमें 93.40 प्रतिशत लड़कियां उत्तीर्ण रहीं, जबकि 86.05 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं। वहीं, इंटर परीक्षा में लड़कियों का कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 88.42 प्रतिशत रहा, जो लड़कों की तुलना में 10.64 प्रतिशत अधिक है। लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 77.78 प्रतिशत रहा।
ये हैं 10th के टॉपर्स
- प्राची निगम (591 अंक)
- दीपिका सोनकर (590)
- नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर (588 अंक)
ये हैं 12th के टॉपर्स
- शुभम वर्मा (489/500)
- विशु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्य, चार्ली गुप्ता, सुजाता पांडे (488/500)
- शीतल वर्मा, कशिश यादव, आदित्य कुमार यादव, अंशा विश्वकर्मा, पलक सिंह (487/500)
छात्र बोर्ड की इस वेबसाइट्स पर चेक कर सकते हैं परिणाम
- upresults.nic.in
- upmsp.edu.in
- result.upmsp.edu.in
SMS से चेक करें अपना परिणाम
एसएमएस के जरिए नतीजे देखने के लिए फोन के मैसेज बॉक्स में 10 अंकों के रोल नंबर के साथ ‘UP10’ या ‘UP12’ लिखें और इसे 56263 पर भेजें। मैसेज आते ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2024 आपके मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा।
यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 20 अप्रैल दोपहर 2 बजे घोषित कर दिए गए हैं। यूपी बोर्ड की हिस्ट्री में ऐसा सबसे जल्दी रिजल्ट घोषित होने का नया रिकार्ड होगा। पिछले पहले साल 2023 की परीक्षा का परिणाम सबसे जल्दी 25 अप्रैल को घोषित किया गया था।