MUMBAI. बॉलीवुड के बड़े स्टारों की फिल्में अक्सर एक साथ रिलीज होती हैं, जिसके कारण कंपटीशन भी बढ़ जाता है। बॉक्स ऑफिस में एक बार फिर बॉलीवुड के दो सुपरस्टार अक्षय कुमार और अजय देवगन का सामना होगा। इस ईद यानी 10 अप्रैल को अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां और अजय देवगन की मैदान रिलीज हो रही है। दोनों की फिल्में देशभक्ति से कहीं ना कहीं जुड़ी हैं और ऐसी फिल्में सफल होती हैं।
अभिनेता अक्षय कुमार और अजय देवगन का 10 अप्रैल 2024 को बॉक्स ऑफिस में मुकाबला देखने को मिलेगा। अगर पिछले रिकॉर्ड की बात करें तो अजय की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म शैतान सुपरहिट रहीं, वहीं अक्षय की पिछली रिलीज फिल्म रानीगंज खास असर नहीं छोड़ पाई थी। ऐसे में ‘बड़े मियां छोटे मियां’और ‘मैदान’में किसे अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है।
दरअसल,‘बड़े मियां छोटे मियां’और ‘मैदान’ये दोनों ही फिल्में देशभक्ति पर बनी हैं, लेकिन लड़ाई अलग-अलग तरह से लड़ी जाएगी। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स में जिस तरह से देश की रक्षा की जाती है फिल्म बड़े मियां छोटे मियां में कुछ वैसा ही दिखाया जाएगा।
इसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक्शन करते नजर आएंगे। इन दोनों की ही पिछली रिलीज फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखाया था, लेकिन मेकर्स इस फिल्म के लिए बड़े-बड़े दावे कर रहे हैं।
बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉप लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन पूरे देश में कर रहे हैं। इसके अलावा दोनों एक्टर्स रील्स भी बनाकर दर्शकों का मनोरंज कर रहे हैं। इसका अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। वहीं, अजय देवगन भी मुंबई के अलावा कई बड़े शहरों में मैदान फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं।