RAIPUR. छत्तीसगढ़ के स्टूडेंट्स के लिए एक अच्छी खबर मिली है। दरअसल, इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (ट्रिपलआईटी) नया रायपुर की ओर से आउटरीच इंटर्नशिप प्रोग्राम आयोजित किए जाएंगे।
इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो 15 मई तक चलेगी। इसमें शामिल होने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय में यूजी या पीजी कर रहे छात्र इस प्रोग्राम के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इसके साथ ही स्टूडेंट्स का सीएसई, आईटी, ईसीई, ईटीई, ईई, ईईई, ईआई, गणित, फिजिक्स, मैनेजमेंट से संबंधित बैकग्राउंड से होना जरूरी है। बीटेक में वे छात्र जिन्होंने छठवां सेमेस्टर पूरा कर लिया है,
वे ही आवेदन के पात्र होंगे। जानकारी के मुताबिक यह इंटर्नशिप 27 मई से 13 जुलाई के बीच आयोजित की जाएगी। 6 से 8 हफ्तों की यह इंटर्नशिप ऑफलाइन मोड में होगी।
इसमें शामिल होने वाले छात्रों के लिए अटेंडेंस को भी जरूरी किया गया है। सुबह 10 से शाम 6 के बीच अटेंडेंस लगाना होगा। इंटर्नशिप प्रोग्राम के तहत छात्रों को छात्रावास कर सुविधा भी दी जाएगी। इसके अलावा इंटर्नशिप पूरा करने पर स्टाइपेंड भी दिया जाएगा। विस्तृत जानकारी https://www.iiitnr.ac.in पर उपलब्ध है।
जेईई मेन सेशन-2 का रिजल्ट 25 को होगा जारी
दूसरी ओर एनटीए की ओर से ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) मेन सेशन-2 की आंसर-की जारी की गई है। अब 25 अप्रैल को रिजल्ट, मेरिट लिस्ट और क्वालिफाइंग कट ऑफ लिए जारी होंगे। इसे लेकर तैयारी की जा रही है।
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) कि ओर से यह परीक्षा 4 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। जेईई एडवांस 26 मई को होगा। इसके अनुसार देश के आईआईटी में एडमिशन होंगे।
जेईई एडवांस के लिए आवेदन की प्रक्रिया 27 अप्रैल को शुरू होगी। पिछले दिनों आईआईटी मद्रास की ओर से जेईई एडवांस के प्रैक्टिस टेस्ट पेपर जारी किए गए।