BILASPUR. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए तीसरे चरण के चुनाव में प्रदेश की 7 सीटों पर मतदान होने हैं। ऐसे में कांग्रेस पाटी का प्रचार करने व बिलासपुर प्रत्याशी देवेन्द्र यादव के पक्ष में सभा के लिए राहुल गांधी सकरी पहुंच रहे हैं। सकरी में सभा के लिए चारों ओर बैनर पोस्टर लगाए गए है। वहीं डिवाइडर पर भी बैनर-पोस्टर व झंडे है जो कि नियम के खिलाफ है। इसे निकालने के विरोध में प्रत्याशी देवेन्द्र यादव व अधिकारियों में बातचीत हुई।
बता दें, सभा से पहले पूरे क्षेत्र को राहुल गांधी के स्वागत के लिए कांग्रेस पार्टी के बैरन पोस्टरों से सजाया गया है।
हर तरफ बैनर पोस्टर लगाए गए है। वहीं डिवाइडर पर भी बैनर पोस्टर व झंडे है। जिसको निकालने का प्रयास प्रशासन ने किया।
इसकी सूचना मिलते ही प्रत्याशी देवेन्द्र यादव पहुंचे उन्होंने इसका विरोध किया और हाथ जोड़कर अधिकारियों से कहा कि बैनर पोस्टर को मत निकालिए भले मुझ पर एफआईआर दर्ज कर लीजिए।
इसका वीडियो हो रहा वायरल
प्रत्याशी देवेन्द्र यादव व अधिकारियों के बीच बैनर-पोस्टर व झंडा निकालने का विरोध करते एक वीडियो भी वायरल हो रही है।
इस वीडियो में प्रत्याशी देवेन्द्र यादव अधिकारियों से निवेदन करते हुए दिखाई दे रहे है। इसके बाद भी कार्रवाई करेंगे तो उसका भी विरोध करने की बात कह रहे हैं।