BHILAI. अयोध्या में भव्य राममंदिर बनने के बाद देशभर का माहौल राममय बना हुआ है। इस बार रामनवमी पर स्कूलों में राम ही राम छाए रहे।
भिलाई के फाउंडेशन किंडर गार्डन के मासूमों ने रामलला के ऐसे-ऐसे रूप पेश किए कि लगा सचमुच में रामलला सामने हों।
भिलाई के फाउंडेशन किंडर गार्डन स्कूल में रामनवमी का यह पर्व बहुत धूमधाम तरीके से मनाया गया।
स्कूल के बच्चों द्वारा भगवान राम के जन्मोत्सव पर आधारित उनके जीवन काल को नाटक विद्या के साथ प्रभावी ढंग से प्रदर्शन किया गया।
इस दौरान बच्चों के द्वारा मनमोहक झांकियां भी सराहनीय रहीं।
स्कूल के सभी मासूम राम के रूप में पहुंचे। उनके भोलेपन और नटखट अदाओं ने सभी को आकर्षित किया।
सभी ने भगवान राम के आदर्श से प्रेरित होकर उनके जीवन के कुछ अंश अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लिया।
इस प्रकार से पूरे स्कूल परिसर में रामनवमी के पर्व को लेकर एक अच्छा आस्थामय वातावरण बना रहा।