BHILAI. छत्तीसगढ़ की रोल बॉल टीम में भिलाई के खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय प्रतिस्पर्धा के लिए हुआ है। खिलाड़ी 16वीं सब जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता के लिए देहरादून में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
बता दें, देहरादून उत्तराखं डमें 16वीं सब जूनियर राष्ट्रीय रोल बॉल क्रीडा प्रतियोगिता का आयोजन 25 से 28 अप्रैल तक किया जा रहा है।
इसके लिए भिलाई रोल बॉल एसोसिएशन की ओर से 14 वर्ष की आयु वर्ग के लिए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। छत्तीसगढ़ रोल बॉल टीम की सचिव एवं कोच अर्चना कौर ने इस विषय में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि टीम के सदस्य 23 अप्रैल को ही अपने कोच के साथ रवाना हो चुके है। तीन दिवसीय प्रतियोगिता में अपने खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इन खिलाड़ियों का हुआ चयन
छत्तीसगढ़ भिलाई रोल बॉल बालक टीम में एल धीरज, मयंक दुबे, समर्थ वर्मा तथा रोल बॉल बालिका टीम में मेहुल सिन्हा, एल.निव्या, अंजुल साहू का चयन हुआ है।
एसोसिएशन ने बढ़ाया खिलाड़ियों का उत्साह
देहरादून में होने वाली प्रतियोगिता में चयनित होने के लिए छत्तीसगढ़ रोल बॉल एसोसिएशन भिलाई के पदाधिकारियों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया साथ ही शुभकामनाएं देते हुए बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर गिरिश शुक्ला, ए.श्रीनिवास राव, मोहनलाल, हरपाल सिंह, वाई.श्रीनिवास, घनश्याम दुबे, स्वर्णलता सिन्हा उपस्थित रही। इस दौरान खिलाड़ियों में उत्साह देखने को मिला।
सांसद विजय बघेल ने की सराहना
प्रदेश की रोल बॉल टीम में भिलाई के खिलाड़ियों का चयन होने पर सांसद विजय बघेल ने शुभकामनाएं देते हुए सराहना की है। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया।