PAKISTAN. पाकिस्तान के वित्त मंत्री व विदेश मंत्री के तौर पर कार्य कर चुके इशाक डार को पाकिस्तान का उपप्रधानमंत्री नियुक्त किया गया है। काफी समय से उपप्रधानमंत्री के पद के लिए पाकिस्तान में चर्चा थी। माना जा रहा है कि इशाक डार प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के काफी करीबी व विश्वासपात्र माने जाते है। यहीं कारण है कि विदेश मंत्री के पद से तत्काल प्रभाव से हटाते हुए उपप्रधानमंत्री के तौर पर नियुक्त कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान में चुनाव के बाद नए प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपने मंत्री मंडल का विस्तार कर रहे हैं। काफी समय से इस पद की चर्चा थी।
इनकी नियुक्ति उस समय की गई जब प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए सऊदी अरब गए हैं। इशाक डार पहले पाकिस्तान के वित्त मंत्री के तौर पर भी काम कर चुके है।
कौन है इशान डार जानें
इशान डार पहले पाकिस्तान में वित्त मंत्री के पद पर कार्य कर चुके है। फिलहाल उन्हें विदेश मंत्री का पद दिया गया था। लेकिन अब नई सरकार के आने से उन्हें उप प्रधानमंत्री का पद दिया गया है।
इशान डार को मार्च में वित्त मंत्री बनाया था। उसके बाद विदेश मंत्री बनाए गए और अब उपप्रधानमंत्री का पद दिया गया है।
काफी समय बाद उप प्रधानमंत्री बनाया पाकिस्तान ने
पाकिस्तान में उप प्रधानमंत्री के पद पर वर्ष 2012 के बाद वर्ष 2024 में किसी को नियुक्त किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इशाक डार के पहले पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री चौधरी परवेज इलाही को बनाया गया था। अब इतने सालों के बाद एक बार फिर से उप प्रधानमंत्री के पद पर नियुक्ति हुई है।
भारत के साथ कर सकते हैं व्यापार
जानकारी के मुताबिक इशान डार भारत के साथ व्यापारिक संबंध के लिए काफी उत्सुक है। उप प्रधानमंत्री बनाए जाने के बाद भारत के साथ संबंधों की शुरूआत करेंगे या नहीं यह देखना होगा। फिलहाल उप प्रधानमंत्री का नाम सामने आने से पाकिस्तान के लोगों में उत्साह है।