JANJGIR. जांजगीर-चाम्पा के अकलतरा स्थित बंद पड़े सीसीआई के माइनिंग एरिया में गार्ड्स पर बदमाशों ने हमला किया है। हमले से 3 गार्ड्स सजीवन साहू, बलवंत सिंह और हरीश चंद्र खांडे को गम्भीर चोट आई हैं। तीनों गार्ड्स को अकलतरा अस्पताल से बिलासपुर रेफर किया गया है।
मालले की जानकारी के बाद पहुंची पुलिस को मौके पर बदमाशों का 1 मोबाइल मिला है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। अकलतरा पुलिस की लापरवाही यह है कि इस बड़ी घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को नहीं दी गई थी। मीडिया से DSP और ASP को घटना की जानकारी हुई।
दरअसल, 2 चारपहिया वाहन में करीब 15 लोग चोरी की नीयत से पहुंचे थे। यहां ड्यूटी पर तैनात तीन गार्ड्स पर बदमाशों ने हमला कर दिया। हमले से गार्ड्स सजीवन साहू के 8-10 दांत टूट गए।
तो वहीं बलवंत सिंह के हाथ-पैर फैक्चर है और सिर पर चोट लगी है। साथ ही, तीसरे गार्ड हरीश चंद्र के पैर में चोट आई है। यह मामला काफी बड़ा इसलिए है कि बड़ी संख्या में गिरोह बनाकर बदमाश घटना को अंजाम देने पहुंचे थे। ऐसे में लगता है कि बदमाशों को पुलिस का डर नहीं रह गया है।
भिलाई में शख्स पर कटर से हमला
इसी तरह की एक घटना में भिलाई में हुई है जहां इन दिनों गुंडा बदमाशों को पुलिस का डर खत्म हो चुका है। रोजाना कटर बाजी की घटना हो रही है। कल रात भिलाई 3 के स्टोर पारा के पास एक ऐसा मामला सामने आया।
जहां पर 44 वर्षीय जे हरिश्चंद्र राव नाम के शख्स से बिल्लू नाम के एक व्यक्ति ने शराब पीने के लिए पैसा मांगा और जब उसे पैसा नहीं मिले तो बिल्लू ने अपनी जेब से कट्टर निकाला और हरिश्चंद्र राव को दे मारा।
इससे उनके सिर और उनके चेहरे पर चोट आई। रात में ही घायल हरिश्चंद्र को लेकर सुपेला अस्पताल पहुंचे। गंभीर स्थिति को देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।