JAGDALPUR. छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा-कांग्रेस समेत सभी राजनीतिक दलों में एक-दूसरे के खिलाफ जमकर हमले किए जा रहे हैं। इस बीच विवादित व अनोखे बयानबाजी के लिए जाने वाले पूर्व मंत्री कवासी लखमा एक बार फिर चर्चा में हैं।
दरअसल, कांग्रेस ने लखमा को लोकसभा प्रत्याशी बनाया है, जिसके लिए वे अपने क्षेत्र में घूम-घूमकर प्रचार कर रहे हैं और कांग्रेस के पक्ष में मतदान करने की अपील भी कर रहे हैं।
इस बीच, कवासी लखमा का एक विवादित बयान वाला वीडियो भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। कुटरू में जनसम्पर्क के दौरान लखमा ने तोंगपाल टिन (अयस्क) का जिक्र करते टिन खदान से पुलिस को खदेड़ने तीर धनुष से मार भगाने जैसे उकसाऊ शब्द का इस्तेमाल किया है।
इस दौरान लखमा ने कहा कि अगर हमारे जंगल नहीं बचे तो कोई नहीं बचेगा। पुलिस पर जंगल की कटाई को संरक्षण देने का गंभीर आरोप लगाते हुए लखमा ने ग्रामीणों से तीर धनुष उठाने को कहा है।
बता दें कि कवासी लखमा ने हाल ही में कहा था, शराब पीओ और पैसे ले लो। वोट कांग्रेस को देना। इससे पहले प्रत्याशी बनाए जाने के बाद उन्होंने कहा था कि मैं बेटे के लिए बहू मांगने गया पर मुझे ही दूल्हा बना दिया। अभी हाल ही में कवासी लखमा ने अपनी ही कांग्रेस पार्टी में चल रही गुटबाजी की वजह से विधानसभा चुनाव हारने का कारण बताया था।
13 अप्रैल को लखमा के पक्ष में राहुल गांधी मांगेगे वोट
पीएम नरेंद्र मोदी के बाद अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी बस्तर आने वाले है। 13 अप्रैल को बस्तर विधानसभा के बस्तर मुख्यालय में चुनावी सभा करेंगे। राहुल लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा के समर्थन में चुनावी माहौल बनाएंगे।
उनके लिए जनता से वोट मांगेंगे। इससे पहले राहुल गांधी ने विधानसभा चुनाव के दौरान जगदलपुर में सभा की थी।