RAIPUR. छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस के प्रत्याशी भूपेश बघेल की मुश्किलें खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। विपक्षी पार्टी भाजपा ही नहीं बल्कि अब तो उनके अपने नेता ही उनकी परेशानी खड़ी करने में कोई भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। दरअसल यह बात हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि अब कांग्रेस के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत की है।
पूर्व CM भूपेश बघेल के खिलाफ निर्वाचन आयोग में शिकायत करते हुए PCC के पूर्व महामंत्री अरुण सिसोदिया ने कहां है कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने स्लीपर सेल वाली बयान को लेकर के आचार संहिता का उल्लंघन किया है। अपने ही पार्टी नेताओं को स्लीपर सेल का दर्जा देकर उन्होंने समाज में नफरत फ़ैलाने की कोशिश की है। इसलिए भूपेश बघेल के खिलाफ उचित कार्यवाही होनी चाहिए।
बता बता दें की भूपेश बघेल के खिलाफ कई कांग्रेसी नेता अब तक अलग-अलग मुद्दों को लेकर उन्हें घेर चुके हैं अरुण सिसोदिया ने ही इसके पहले कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पर पार्टी के पैसों को लेकर दुरुपयोग का आरोप लगाया था।
इनके अलावा कांग्रेस नेता रामकुमार शुक्ला ने भी भूपेश बघेल पर निशाना साधा था। इनके साथ ही राजनांदगांव से सुरेंद्र दास वैष्णव ने भी भूपेश बघेल को लेकर के कई आरोप लगाए थे । इसके बाद से कांग्रेस पार्टी में ही खुद सियासी बवाल मचा हुआ है।
इधर उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने भूपेश है तो भरोसा है के नारे पर तंज कसा है। सोशल मीडिया X पर तंज करते हुए लिखा कि 5 साल तक “भूपेश है तो भरोसा है” का फटा ढोल पीटने प्रति वर्ष जनता का 200 करोड़ रूपया धुएं में उड़ने वाले कांग्रेसी आज पूरे छत्तीसगढ़ में तो छोड़िए राजनांदगांव तक में नहीं बोल पा रहे है कि “भूपेश है तो भरोसा है”