RAIPUR. छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव की तारीख जैसे जैसे नजदीक आते जा रही है।वैसे वैसे भाजपा और कांग्रेस नेताओं के बयान भी तीखे होते जा रहे है। सीएम विष्णुदेव साय ने जहां
राजनांदगांव में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को दागदार बताया। तो वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा दूसरे चरण के चुनाव के लिए पीएम मोदी और शाह डर गए हैं।
26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर औऱ महासमुंद में मतदान है। इससे पहले कि राजनांदगांव में कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी भूपेश बघेल को भाजपा नेता लगातार घेरे हुए है। भाजपा भूपेश बघेल पर महादेव एप, कोयला, डीएमएफ और गोबर जैसे कई मामलों को लेकर घोटाले का आरोप लगा रहे है।
इस बीच राजनांदगांव की चुनाव सभा में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का बड़ा बयान आया। उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल के दागदार चेहरे के कारण राजनांदगांव लोकसभा चुनाव भाजपा के लिए आसान हो गया है।
इन आरोपों पर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव समेत 11 सीटों पर कांग्रेस जीतेगी। इसलिए मुख्यमंत्री को मोर्चा संभालना पड़ रहा है और प्रधानमंत्री छत्तीसगढ़ में रात गुजारनी पड़ रही है।
निश्चित रुप से कांग्रेस सरकार में हुए कई घोटाले और महादेव एप मामले में स्वयं भूपेश बघेल पर हुई एफआईआर जनता तक पहुंच चुकी है। इसलिए मुख्यमंत्री और भाजपा नेता बार-बार भूपेश बघेल को दागदार बता रहे हैं।
तो वहीं छत्तीसगढ़ में पीएम मोदी का रात रुकना चुनाव प्रचार में व्यवस्ता का हिस्सा हो सका है, हालांकि कांग्रेस इसे भाजपा की मजबूरी बता रहे हैं। ऐसे में अब देखना होगा भूपेश बघेल के दागदार चेहरे वाले आरोप और पीएम मोदी के रात रुकने से भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों पर क्या फर्क पड़ेगा?