BHILAI. भिलाई में पिछले 24 घंटे में ट्रेन से कटकर दो लोगों ने जान दे दी। छावनी क्षेत्र का रहने वाला सोमनाथ पटेल का ट्रेन से कटा हुआ शव मिला था। दूसरे शख्स रामसिंह का शव भी ट्रेन की पटरी पर शवर मिला है। वहीं एक भाजपा नेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
बता दें कि एक सोमनाथ पटेल छावनी क्षेत्र का रहने वाला था और उसका शव चरोदा के पास पटरी पर मिला। घरवालों ने बताया कि एक दिन पहले ही घर में पूजा थी और सोमनाथ पेंटर का काम करता था।
उसने घर पर पेंट का काम किया और पैदल ही घर से निकला था, लेकिन कल दिनभर नहीं लौटा। लेकिन शाम को एक वाट्स्अप ग्रुप में उसकी पटरी पर कटी तस्वीर वायरल हुई। तब जाकर दोस्तों को उसका पता चला।
इधर, दूसरा मामला भी पावर हाउस क्षेत्र का है। जिसमें रामसिंह नाम के युवक ने आत्महत्या कर ली। वह मजदूरी का काम करता था और घर पर पत्नी सहित दो छोटे बच्चों को छोड़ वह बिना बताए कहीं चला गया और उसका शव पावर हाउस के पास पटरी पर मिला।
फिलहाल अलग-अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने पंचनामा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।
इधर अहिवारा मंडल के भाजपा नेता शिवकुमार वर्मा ने कल शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। शिवकुमार अहिवारा मंडल में भाजयुमो के महामंत्री थे।
बताया जा रहा है कि शिवकुमार कल घर में अकेले थे और उनकी पत्नी और बेटा शादी में शामिल होने गए थे और जब वापस आए तो दरवाजा बंद देखा। आसपास के लोगों को बुलाया और जब अंदर पति को फांसी पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए।
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला। जिसमें शिव कुमार ने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। शिवकुमार के चाचा कामता प्रसाद ने बताया कि आज ही पैतृक गांव सहागांव में उनके चचेरे भाई की शादी थी और आज पूरा परिवार शादी में गांव में जाना वाला था, लेकिन शिवकुमार ने ऐसा आत्मघाती कदम क्यों उठाया यह समझ से परे हैं।