BILASPUR. चोरी, लूट व ठगी होने की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। लोग अनजान की बातों में आकर बिना सोचे-समझे ही रुपये दे देते है। ऐसा ही एक मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र में सामने आया है। जहां पर मकान मालिक से विवाद होने पर युवक से पुलिस का डर दिखाकर 50 हजार रुपये मामला शांत करने के नाम पर वसूल लिया। पीड़ित युवक ने इसकी शिकायत सिटी कोतवाली में की है।
बता दें, मसानगंज में रहने वाले प्रथम सिंह डिटिजल मार्केटिंग का काम करते हैं। गुरुवार की शाम वे किराए का मकान खोजने के लिए टिकरापारा में रहने वाली अपनी दीदी आकांक्षा के घर गए थे।
इसी दौरान उनका आकांक्षा के मकान मालिक से विवाद हो गया। मकान मालिक ने डायल 112 को कॉल कर पुलिस को पुलिस को बुला लिया।
इस दौरान पुलिस वहां पहुंची और दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर गई और वहां दोनों को ही समझाइश देकर मामले को शांत कराया।
दोनों का आपस में समझौता भी हो गया। इस पर पुलिस ने दोनों को ही आगे विवाद न करने की बात कहते हुए घर भेज दिया। इस दौरान वहां पर प्रथम सिंह का परिचित गुरविंदर पाल सिंह भी मौजूद था।
थाने से लौटने के बाद गुरविंदर सिंह ने प्रथम सिंह को पुलिस के कार्रवाई का डर दिखाया। साथ ही छह महीने के लिए जेल भेजने की भी बात कहीं। उसकी बातों से युवक डर गया।
गुरविंदर पाल ने मामले को सेटल करने के लिए प्रथम सिंह से 50 हजार रुपये मांगे। इस पर प्रथम सिंह ने अपने दोस्त के माध्यम से ऑनलाइन 50 हजार रुपये दे दिए। इसके बाद भी उसने प्रथम सिंह को धमकाकर रुपये की मांग की।
परेशान होकर पीड़ित युवक ने पूरे मामले की शिकायत कोतवाली थाने में की। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित युवक को गिरफ्तार कर लिया है।