INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:13 बजे से 18:53 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 14 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को भौतिक वस्तुओं के प्रति आकर्षित नहीं होना चाहिए तथा महिला साथी से दूर रहना चाहिए उचित रहेगा। पति-पत्नी के रिश्तों में थोड़ी दरार आने के योग है सावधान रहें।
ॐ विष्णवे नमः का जप करे
वृषभ- वृषभ राशि के जातक किसी बड़ी समस्या में फंस सकते हैं, इसलिए अनजान व्यक्तियों पर भरोसा ना करें तथा कोर्ट कचहरी के मामले में सावधानी बरते। बढ़ाते। आर्थिक मामलों में सहायता मिलने के योग नहीं रहेंगे। ओम माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातक धार्मिक क्षेत्र की यात्रा करेंगे तथा अपने बॉस से अच्छे संबंध रहेंगे। आज नौकरी पैसे संबंधी योग है तथा प्रमोशन के चांस बनेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7
कर्क – कर्क राशि के जातकों का मनोबल बढ़ेगा तथा माता-पिता के द्वारा भी सपोर्ट प्राप्त होगा। बड़े व्यापार की योजना बन सकती है तथा आज प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग रहेंगै। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातक के राजनीतिक मामलों में अच्छे प्रदर्शन करेंगे तथा बड़े अधिकारियों के बीच में आपका मान सम्मान बढ़ेगा। नए पद पर आसीन होने के योग रहेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातक किसी सिपाही से मुलाकात करेंगे तथा मन में चल रहे सवालों के जवाब आपको मिलेंगे दुरदराज व्यक्ति से वार्ता होना भी लाभकारी रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातक किसी के सामने हाथ नहीं फैलाएंगे तथा परिवार के किसी सदस्य के द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त होगी, जो आपके व्यापार की वृद्धि करेगा। नए व्यक्तियों से मिलना लाभकारी रहेगा। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में घबराना नहीं चाहिए तथा स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए उचित होगा। बड़े धन के लिए कर्ज ले सकते हैं, समय अनुकूल रहेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 9
धनु – धनु राशि के जातकों को किसी भी व्यक्ति को मन की बात नहीं करनी चाहिए, तथा आई हुई समस्या का स्वयं से निदान खोजना चाहिए उचित हल प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 4
मकर – मकर राशि के जातक किसी अनजान व्यक्ति से दोस्ती रखेंगे तथा आज किसी ग्रामीण क्षेत्र की यात्रा होगी जहां आपको आर्थिक सहायता प्राप्त होगी तथा व्यापार व्यवसाय को बढ़ाने के अवसर मिलेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपनी व्यवस्थाओं को ध्यान में रखकर ही काम करना चाहिए तथा अधिक खर्च से बचना चाहिए, अन्यथा कोई बड़ा नुकसान हो सकता है और आर्थिक तंगी आ सकती है। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने सगे संबंधियों के साथ समय व्यतीत होगा तथा मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा। धार्मिक स्थल पर जाना मानसिक टेंशन को दूर करेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 8