INDORE. चंद्रमा कुंभ राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 09:26 बजे से 10:59 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 06 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का समय अपने पक्ष में थोड़ा कम हो सकता है तथा प्रॉपर्टी संबंधी कुछ समस्याएं आने के योग रहेंगे। आर्थिक मामलों में भी कुछ नुकसान होने के योग हैं सावधान रहें। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को वर्तमान समय में मौसमी बीमारियों से अपना ध्यान रखना चाहिए तथा एक दूसरे के प्रति अच्छे भाव रखना चाहिए उचित होगा। अपने इष्ट मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 1
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को खुलकर मार्केटिंग करनी चाहिए एवं प्रेम संबंधों में सावधानी बरतनी चाहिए उचित होगा। बड़े प्रोजेक्ट मिलने के योग हैं तथा प्रोजेक्ट के संबंध में बाहर भी जा सकते है। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
कर्क – कर्क राशि के जातकों का नौकरी पैसा संबंधी कार्य होंगे तथा अपने मित्रों का भी सहयोग प्राप्त होगा। ऑफिशियल कार्य भी पूरे होने से अपने बॉस के साथ अच्छे संबंध बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 2
सिंह – सिंह राशि के जातकों को समय अनुकूल रहेगा तथा अपने प्रेम के इजहार के लिए भी समय उपयुक्त हैं। स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी आ सकती है तथा पेट में दर्द बन सकता है बाहर के खाने से बचे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 5
कन्या – कन्या राशि के जातकों का अनुकूल समय है इसका भरपूर आनंद लीजिए तथा अपने कार्यों के प्रति सजग रहिए उचित होगा। युवा वर्ग को अपने बड़े प्रोजेक्ट में सहायता प्राप्त होगी तथा आर्थिक लाभ भी मिलेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 1
तुला – तुला राशि के जातकों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का निदान होगा तथा छोटी से छोटी व्यवस्थाएं पूर्ण होगी। आज हास परिहास का समय मिलेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गोल्डन एवं शुभांक 1
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों की स्थिति थोड़ी नाजुक हो सकती है, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें तथा सावधानी से कार्य करें। जल्दबाजी में लिए गए फैसले खराब हो सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों का अपने कार्य के प्रति मनोबल बढ़ेगा तथा किसी महिला साथी के साथ बड़े लाभ तक पहुंचेंगे। वाहन का ध्यान रखें, अन्यथा एक्सीडेंट एवं चोट लगने के योग हैं। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूं एवं शुभांक 5
मकर – मकर राशि के जातकों को घर परिवार के लिए समय निकालना चाहिए तथा पारिवारिक संबंधों को निभाना चाहिए उचित होगा। मांगलिक कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा व्यापार संबंधी बड़ी मीटिंग हो सकती है। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने ऑफिशियल फाइनेंस संभाल कर रखने चाहिए तथा परिवार में पूरा समय देना चाहिए उचित होगा। अपने काम में व्यस्त रहें। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातक सरकारी कामकाज में व्यस्त रहेंगे तथा अपनी भावनाओं को सकारात्मक करने का प्रयास करेंगे। सामर्थ्य के अनुसार खर्च भी हो सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6