INDORE. चंद्रमा राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:30 बजे से 14:03 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 03 अप्रैल का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा, जिससेघर परिवार की पुरानी समस्याओं का निदान होगा तथा आर्थिक मामलों में भी लाभ प्राप्त होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभारंभ केसरिया एवं शुभांक 4
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर गर्व होगा तथा अपने जूनियर लोगों से मुलाकात होगी तथा कोई बड़ी योजना की तैयारी हो सकती है जो आपके भविष्य में लाभकारी रहे। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को धार्मिक स्थल पर जाना चाहिए तथा अपने मां के बाद भगवान से कहना चाहिए पूरी होगी पूर्ण ग्राम अपने लिए खर्च से बच्चे उचित होगा व्यापार क्लिक कर देना ठीक हो सकता है पुराना ग्राम नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा तथा अपने छोटे भाई बहनों से मदद भी प्राप्त होगी। व्यापार में आ रही रूकावटों का सामना करने में सक्षम रहेंगे तथा आर्थिक हानि को भरपाई भी करने के लिए योजना बनाएंगे। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग कला एवं शुभ रंग 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को आ रही समस्याओं का निदान खोजना चाहिए तथा बड़े लोगों से मिलना चाहिए उचित होगा। जल्दबाजी में लिए गए फैसले गलत साबित होते हैं इसलिए अपने से बड़ों से राय मशवरा करके ही आगे बढ़े। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों का कार्यभार बढ़ सकता है तथा बेरोजगार व्यक्ति को नौकरी मिल सकती हैं। प्रमोशन के चांस के लिए अपने बॉस से अच्छा संबंध बनाएं और आगे बढ़े। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक
तुला – तुला राशि के जातकों की स्थिति अच्छी रहेगी जिससे बड़े इन्वेस्टमेंट करने में सक्षम होंगे। खरीदारी भी कर सकते हैं तथा परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत हो सकता है। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों की जीवनचार्य साधारण रूप से चलेगी तथा जीवन में किसी नए व्यक्ति के आगमन से मन प्रसन्न होगा। महिला साथी के साथ अच्छे योग हैं। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
धनु – धनु राशि के जातकों का मांगलिक आयोजनों में जाना पड़ सकता है तथा आफ्टर रुके हुए काम को समय पर निपटाना लाभकारी रहेगा एवं व्यापार व्यवसाय की स्थिति को मजबूत बनाएगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 8
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने किए हुए कार्यों पर ध्यान देना चाहिए तथा रुके हुए सभी काम निपटाना चाहिए उचित होगा। पुरानी समस्याओं का निधन भी हो सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 2
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को समय अनुकूल होने से अच्छे रिजल्ट सामने आएंगे तथा प्राकृतिक स्थल पर जाने का अवसर प्राप्त होगा जो आपकी मानसिक तनाव को दूर करेगा एवं आपका सही मार्ग दर्शन करेगा। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 5
मीन – मीन राशि के जातकों को अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए उचित होगा। आज घर का खाना खाना चाहिए। बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए आगे आये शाम होते-होते लाभ होंगै। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3