DURG. दुर्ग से भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने फिर एक बार पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को फिर एक बार दुर्ग लोकसभा से चुनाव लड़ने का चेलेंज किया है।
विजय बघेल ने कहा कि भूपेश बघेल तो बाजू में खिसक रहे हैं। भूपेश बघेल को अपने जन्मभूमि कर्मभूमि दुर्ग से लड़ना चाहिए । एक बार भूपेश बघेल ताराचंद साहू से चुनाव हार चुके हैं ।
एक बार और हो जाए दो-दो हाथ कर ले और हमसे लड़े इधर-उधर जानें की क्या आवश्यकता है।
उन्होंने कहा कि राजनांदगांव लोकसभा से पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम पर कांग्रेस में सहमति बनने के सवाल पर लोकसभा बीजेपी प्रत्याशी विजय बघेल ने कहा कि जैसे हिंदुस्तान और पाकिस्तान का मैच होता है वैसे ही चुनाव होता है।
उन्होंने कहा कि भूपेश बघेल बड़े नेता है उन्हें दुर्ग से चुनाव लड़ना चाहिए। सांसद विजय बघेल ने बताया कि किसानों को लेकर बीजेपी राजधानी रायपुर में एक बड़ा सम्मेलन करने वाली है।
जिसमें केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। जिसमे दुर्ग लोकसभा क्षेत्र से 25 हजार से ज्यादा किसान किसान सम्मेलन में शामिल होंगे। दुर्ग लोकसभा के सांसद विजय बघेल केंद्र के मोदी सरकार द्वारा किसानों के हित में किया जा रहे कार्यों की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पिछले 10 सालों में किसानों को लेकर मोदी सरकार ने सबसे अधिक कार्य किए है।
बता दें कि कुछ समय पहले ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल का बयान आया था जिमसें उन्होंने कहा था कि पार्टी अगर लड़ने की जिम्मेदारी देगी, तो चुनाव लड़ूँगा। पार्टी अगर चुनाव लड़वाने की जिम्मेदारी देगी, तो चुनाव लड़वाऊँगा।