AMBIKAPUR.सरगुजा में पहले आरोपियों ने गाड़ी किराये में बुक किया फिर घूमने फिरने के बाद ड्राइवर को नशे की गोली खिलाई। फिर उसका हाथ पैर बांधकर जमकर की उसकी पिटाई। कट्टा निकालकर उसके साथ बड़ी वारदात करने वाले थे। मगर उनमे से एक ने कहा ये नहीं कोई और है। फिर बेसुध हालत में ड्राइवर को जंगल में फेंककर आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए।
आपको बता दें कि ये लूट की घटना कोई मामूली नहीं बल्कि इसके पीछे कोई संगीन अपराध की बू आ रही है। जिसने सरगुजा पुलिस को भी सकते में ला दिया है। सवाल ये है कि ये महज वाहन लूटने की साजिश थी।या फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने आरोपियों की तैयारी की थी। इस मामले की जांच में पुलिस जुटी है।
दरअसल सरगुजा जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र में एक वाहन लूट की घटना सामने आई है। जहां दो युवकों ने सीतापुर से एक स्कार्पियो वाहन मैनपाट घूमने जाने के लिए बुक किया। जिसमें चालक साहबान अली दोनों युवकों को मैनपाट घुमाने ले गया।
दलदली घूमने के बाद दोनों आरोपियों के साथ एक अन्य युवक भी गाड़ी में सवार हो गया। गाड़ी में सवार होते ही युवकों ने ड्राइवर को किसी पेय पदार्थ में नशे की गोली खिला दी और उसके हाथ पैर को बांधने के साथ उसके मुंह पर भी टेप लगा दिया।
गाड़ी में सवार आरोपियों ने कट्टा निकालकर साहबान को मारने की कोशिश की तभी एक आरोपी ने ये कह दिया कि ये वो नहीं बल्कि कोई और है। ऐसे में आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे बेलखरीखा के जंगल में फेंककर गाड़ी लेकर फरार हो गए।
बेसुध सहबान को जब थोड़ा बहुत होश आया तो उसने घटना की सूचना घर वालों को दी और फिर पुलिस मौके पर पहुंचकर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। अब भी साहबान पूरी तरह से होश में नहीं आ पाया है।
इधर पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि मामला लूट का लगता है मगर पुलिस सभी पहलुओं पर जांच की बात कह रही है। साथ ही आरोपियों की शिनाख्ती के लिए सीसीटीवी कैमरे के अलावा जहां जहां आरोपी गए थे।
वहां लोगो से पूछताछ भी कर रही है, लेकिन जिस तरह से आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया। उससे साफ है कि ये घटना लूट के अलावा बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिये भी रची गई होगी। आरोपी कौन थे और उन्होंने घटना को क्यों अंजाम दिया इसका खुलासा पुलिसिया जाँच के बाद ही हो सकेगा।