DHAMTARI. धमतरी जिले में पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी किया गया। कहा जा रहा है कि बेहतर पुलिसिंग और विभागीय कार्यो में कसावट लाने के लिए धमतरी पुलिस विभाग में एसपी आंजनेय वार्ष्णेय ने पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का तबादला किया है।
जिन पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का तबादला किया गया है उनमें 5 टीआई, 3 एसआई, 2 एएसआई, 2 प्रधान आरक्षक और 6 आरक्षक को इधर से उधर किया गया है। वहीं निरीक्षक सन्नी दुबे को सायबर सेल का प्रभारी बनाया गया है।
बता दें कि इस तबादला से पुलिस विभाग में हलचल मच गई है। माना जा रहा है कि इस तबादला से जिले में कानून व्यवस्था बेहतर होगी। साथ ही अपराधों पर लगाम लगाने में पुलिस विभाग को आसानी होगी और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी कानून व्यवस्था बनाने में पुलिस प्रशासन को आसानी होगी।
मिली जानकारी के अनुसार एक ही थाने में लंबे समय से डटे कर्मचारियों का तबादला किया गया है।