NEW DELHI. छत्तीसगढ़ समेत पूरे देश का मौसम बदल रहा है। गर्मी के दौर में बारिश हो रही है। इससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। इस बीच, रामबन जिले के ढालवास इलाके में लैंडस्लाइड के कारण सड़क पर मलबा जमा है। जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया है।
केंद्रीय मौसम विभाग के मुताबिक मैदानी इलाकों में आंधी-बारिश और वज्रपात का दौर जारी है। उत्तर प्रदेश में शनिवार (2 मार्च) को बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हो गई। झांसी में देर शाम ओले गिरे। राज्य के 50 जिलों में और गरज के साथ आंधी-बारिश का अलर्ट है।
दूसरी ओर पंजाब और हरियाणा में भी शनिवार को पूरे दिन बारिश और ओलावृष्टि हुई। हरियाणा के 46 शहरों में आज भी बारिश और ओले का अलर्ट है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ 70-60 KM की स्पीड से हवाएं चलने की संभावना जताई है।
मध्य प्रदेश के गुना, अशोक नगर और शिवपुरी समेत कई जिलों में कल आंधी-बारिश और ओले गिरे। भोपाल, हरदा और मुरैना में भी बारिश हुई।
मौसम विभाग ने आज ग्वालियर-रीवा समेत 20 जिलों में बादल छाए रहने और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज भी भारी बारिश और बर्फबारी की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश, गरज के साथ छिटपुट ओलावृष्टि की संभावना है।
इन इलाकों में बारिश का अलर्ट
राजस्थान, गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। असम, अरुणाचल प्रदेश और पश्चिम बंगाल में भी बारिश का अलर्ट है। हालांकि, अब इसकी तीव्रता कम हो जाएगी। अधिकतर राज्यों में 4 मार्च से मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा।