BALRAMPUR. बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर 100 बिस्तर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर के साथ मरीज के परिजनों ने जमकर हाथापाई की। इसके बाद ड्यूटी डॉक्टर से हाथापाई करने के विरोध में आज वाड्रफनगर अस्पताल में डॉक्टरों ने ओपीडी बंद कर दी है और ड्यूटी डॉक्टर से हाथापाई करने वाले मरीज के परिजन के विरुद्ध कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।
वहीं इस मामले में बीएमओ वाड्रफनगर, डॉक्टर शशांक गुप्ता का कहना है कि डॉक्टरों ने आज सांकेतिक रूप से ओपीडी बंद किया है, लेकिन ड्यूटी डॉक्टर से हाथापाई करने वाले शख्स पर कार्यवाही नहीं होने पर आपातकालीन सेवाएं भी बंद करने की चेतावनी दी है।
दरअसल, बीती रात वाड्रफनगर ब्लाक के ग्राम ओदारी निवासी एक युवक की तबियत बिगड़ने पर गम्भीर हालत में लेकर उसके परिजन अस्पताल पहुँचे थे। इस बीच अस्पताल में मौजूद ड्यूटी में तैनात ड्यूटी डॉक्टर ने युवक का उपचार करना शुरू किया,लेकिन इलाज के दौरान युवक ने दमतोड़ दिया। जिसके बाद ड्यूटी डॉक्टर से मृत युवक के परिजन भिड़ गये और ड्यूटी डॉक्टर से हाथापाई कर दी।
वहीं इस घटनाक्रम का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इधर इस घटनाक्रम के विरोध में वाड्रफनगर सरकारी अस्पताल में पदस्थ डॉक्टर लामबंद हो गए हैं और ओपीडी बंद कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है। इस बीच अस्पताल में आपातकालीन सेवाएं ही जारी है। डॉक्टर अस्पताल में पुलिस सहायता केंद्र खोलने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही हाथापाई करने वाले युवक पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।