INDORE. चंद्रमा धनु राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:32 बजे से 14:03 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 6 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को शिक्षा के क्षेत्र संबंधी काम में गति आएगी तथा नौकरी पैसे संबंध में भी आपको लाभ प्राप्त होगा एवं पुरानी समस्याओं का निदान होने के योग रहेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को अपने निजी फायदे के लिए कोई काम नहीं करना चाहिए और हमेशा समझदारी का परिचय देना चाहिए तब कोई काम बनेंगे। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग लाल एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का समय न्यायालय समस्या को लेकर बेच सकता है तथा किसी झूठे केस में फंस सकते हैं सावधान रहे। आर्थिक मामलो में जल्दबाजी न करें लाभ होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातक आज परिवार के महत्वपूर्ण कार्यों में आपकी उपयोगिता रहेगी तथा व्यापार के क्षेत्र में भी लाभ प्राप्त करेंगे एवं नेत्र संबंधी कुछ विकार जरूर हो सकते हैं परंतु मानसिक तनाव दूर होने के योग रहेंगै। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा तथा सामाजिक गतिविधियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होगा, जो आपके लिए लाभकारी हो सकता है तथा राजनीतिक जीवन के लिए भी फायदेमंद होगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 4
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपनी पत्नी के साथ घूमने जाने का अवसर मिलेगा, जिससे आपके जरूरी काम रहेंगे। व्यापार व्यवसाय की स्थिति थोड़ी नाजुक हो सकती है। ॐ महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग कत्थई एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातक किसी व्यक्ति के द्वारा लाभ प्राप्त करेंगे, जो आपसे अंजान होगा। स्वास्थ्य संबंधी मामलों में लाभ होने के योग हैं तथा पुरानी बीमारी से संबंधित कोई नया उपचार मिल सकता है। ओम विष्णवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को निजी कार्यों से फुरसत मिलेगी तथा मांगलिक आयोजनों में जाने का अवसर प्राप्त होगा। किसी पुराने मित्र से भेंट आपके व्यापार में वृद्धि लेगी तथा समस्याओं को दूर करेगा। ओम नमः शिवाय गजब करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातक किसी गरीब की सहायता करने के लिए आगे आएंगे तथा अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर गर्व महसूस करेंगे। आर्थिक मामलों में समय अनुकूल रहेगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूं आए एवं शुभ अंक 6
मकर – मकर राशि के जातकों को राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त करेंगे एवं अपने जरूरी काम निपटाने में समर्थ होंगे। आज परिवार के साथ समय तीत हो सकता है। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 7
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए तथा प्रॉपर्टी से संबंधित मामलों में शांत रहना चाहिए उचित रहेगा। कोई बड़ा नुकसान हो सकता है। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
मीन – मीन राशि के जातकों का घर परिवार में मान सम्मान बढ़ेगा तथा बड़े प्रोजेक्ट मिलने के योग रहेंगे, जो आपके लिए लाभकारी होंगे। शिक्षा के क्षेत्र में आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिससे आपको लाभ होगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 1