RAIPUR. दिल्ली में बीते दिन सीईसी की बैठक रखी गई थी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल यानि 7 मार्च को ही CEC की बैठक में छत्तीसगढ़ के 6 प्रत्याशी समेत कई राज्यों के 36 प्रत्याशियों के नाम पर मुहर लग चुकी है, हालाकि अभी अधिकृत घोषणा होना बाकी है। सीईसी की बैठक से वापस रायपुर लौटे दीपक बैज ने कहा – कांग्रेस की सूची एक-दो दिन बाद आएगी। 11 तारीख को कांग्रेस की सूची आएगी।
सामने आयी एक सूची के अनुसार छत्तीसगढ़ में जो नाम सामने आए हैं उनमें जांजगीर लोकसभा सीट से शिव डहरिया, कोरबा लोकसभा से ज्योत्सना महंत, राजनांदगांव लोकसभा से भूपेश बघेल, दुर्ग लोकसभा से राजेंद्र साहू, रायपुर लोकसभा से विकास उपाध्याय, महासमुंद लोकसभा से ताम्रध्वज साहू का नाम तय हो गया है।
बता दें कि सीईसी की बैठक से वापस रायपुर लौटे दीपक बैज ने कहा – कांग्रेस की सूची एक-दो दिन बाद आएगी। 11 तारीख को कांग्रेस की सूची आएगी। 11 तारीख को सीईसी की बैठक है उसके बाद सूची जारी होगी। उन्होंने कहा कि सभी सीटों पर चर्चा पूरी हो गई है। आधे से ज्यादा सीटों का नाम फाइनल हो गया है। तीन से चार सीटों पर चर्चा अभी बाकी है। उसको भी डिस्कशन करके फाइनल कर लेंगे। तीन-चार सीटों पर पैनल अभी बाकी है। उन सीटों पर भी कोई कहीं दिक्कत नहीं है।
वहीं चुनाव लड़ने के सवाल पर दीपक बैज ने कहा कि हाई कमान का जो आदेश होगा, नए और पुराने चेहरे को मैदान पर उतरेंगे। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के दौरे पर कहा कि यह कौन सा किसान महाकुंभ है। एक तरफ आप किसानों के ऊपर लाठी बरसा रहे हो दूसरी तरफ आप महाकुंभ कर रहे हो । दो तरफा बातें क्यों करती है भारतीय जनता पार्टी। भारतीय जनता पार्टी को स्पष्ट करना चाहिए। छत्तीसगढ़ के किसानों के साथ है या देश के किसान के साथ। किसान महाकुंभ लोकसभा चुनाव जीतने का भारतीय जनता पार्टी का नया एजेंडा है। किसान भारतीय जनता पार्टी को नौ दो ग्यारह करेंगे।