INDORE. चंद्रमा वृश्चिक राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 17:02 बजे से 18:30 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 3 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को जानवरों से दूरी बनानी चाहिए तथा वाहन का भी सदुपयोग करना चाहिए उचित रहेगा। शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए लाभकारी रहेगा, शिक्षा संबंधित व्यापार भी फलीभूत होगा पूर्ण ग्राम ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्राएं करनी चाहिए तथा अपने बॉस से अच्छे संबंध बनाने चाहिए उचित रहेगा। आज प्रमोशन के कुछ चांस बढ़ सकते हैं तथा आपका मान सम्मान बढ़ने की योग रहेंगे। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 8
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों का स्वास्थ्य संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग हैं। सोच विचार कर किया गया इन्वेस्टमेंट लाभकारी रहेगा तथा आपको आगे बढ़ाएगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 4
कर्क – कर्क राशि के जातक अपने व्यवहार के कारण थोड़े दुखी हो सकते हैं तथा दूसरे आप पर अंकुश लगा सकते हैं सावधान रहें। प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में ना बोलना ही ठीक रहेगा। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग बेगनी एवं शुभ अंक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा एवं निजी काम से लाभ प्राप्त होगा। व्यापार व्यवसाय में लाभ मिलने के योग हैं तथा राजनीतिक मामलों में भी पर प्रतिष्ठा बरकरार रहेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 1
कन्या – कन्या राशि के जातकों को पति पत्नी के रिश्तों को लेकर थोड़ा ध्यान देना चाहिए तथा व्यर्थ की बातों से दूरी बनानी चाहिए उचित रहेगा। तलाक संबंधी मामले में लाभ मिलने वाले हैं तथा आपसी सुलह से काम बनेगा। ओम हनुमते नमः का जाप करें। शुभ रंग कला एवं शुभांक 6
तुला – तुला राशि के जातक अपने कार्यभार में लगेंगे तथा नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर मिलेगा, जिसमें आप उत्साहित रहेंगे तथा परिवार में भी मनोरंजक स्थितियां बनेगी। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को अपनों से जुड़कर रहना चाहिए, पारिवारिक आयोजनों में सम्मिलित होना चाहिए, उचित रहेगा। किसी नजदीकी व्यक्ति से आर्थिक लाभ ले सकते हैं। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातक पुलिस एवं कोर्ट कचहरी के मामले में पड़ेंगे, इसलिए आज पड़ोसी से वाद विवाद ना करें तथा पुराने समस्याओं से दूरी बनाएं उचित रहेगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं 5
मकर – मकर राशि के जातकों को नौकरी पैसे संबंधी लाभ मिलने वाले हैं। प्रतिष्ठा बढ़ेंगी तथा कोई सामाजिक गतिविधियों में भाग लेंगे, जिससे आपका नाम बढ़ेगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को निजी कामों के लिए समय निकालना चाहिए तथा आगे बढ़ना चाहिए। शिक्षा के क्षेत्र में आप लाभ प्राप्त करेंगे तथा प्रतियोगी परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करेंगे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 5
मीन – मीन राशि के जातकों का वर्तमान समय अच्छा निकलने वाला है तथा भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा बनेगी तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के साथ आप आगे बढ़ेंगे लाभ होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7