INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:37 बजे से 14:07 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 27 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को अपने व्यापार में ध्यान लगाना चाहिए तथा व्यर्थ की बातों से दूर रहना चाहिए उचित होगा। धन की स्थिति अच्छी रहेगी तथा शाम होते-होते बड़े लोगों से मुलाकात होगी। ॐ माधवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 5
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी भी परिस्थिति में समझौता नहीं करना चाहिए तथा बड़े व्यापार में थोड़ा धैर्य रखना चाहिए उचित होगा। आर्थिक मामलों में लाभ प्राप्त होगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने व्यापार की शुरुआत नए स्थान से कर सकते हैं एवं अपने लिए किसी परिचित से सहायता प्राप्त कर सकते हैं। किसी पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहिए। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
कर्क – कर्क राशि के जातकों को किसी भी मामलों में जल्दबाजी नहीं करनी चाहिए एवं धन का सदुपयोग करना चाहिए उचित होगा। धार्मिक कार्यों में धन लगाना अच्छा है, परंतु अकारण धन को लुटाना आपको आगे नुकसानदेय साबित होगा।
ओम नारायणाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग नला एवं शुभांक 6
सिंह – सिंह राशि के जातकों को अपने द्वारा कोई बड़ा काम हो सकता है तथा सामाजिक गतिविधियों में भी भाग ले सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी रहेगा तथा आपका नाम फेम बढ़ाएगा। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने क्रोध पर नियंत्रण रखना चाहिए तथा आसपड़ोस से अच्छे व्यवहार रखना चाहिए उचित रहेगा। किसी भी अनजान व्यक्ति से लेनदेन ना करें। ॐ कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 9
तुला – तुला राशि के जातकों को अपने किसी व्यापार की शुरुआत दूर जाकर करना पड़ेगी एवं किसी अनजान व्यक्ति से सहायता मिलेगी। किसी भी परिस्थिति में दूसरों को कर्ज न दे उचित होगा। नारायण कवच का पाठ करें पूर्ण ग्राम
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को सभी का सम्मान करना चाहिए तथा बड़ों का आदर रखना चाहिए उचित रहेगा। किसी भी बात को काटने का प्रयास न करें। अपने निजी मामलों में दूसरों की दखलअंदाजी अच्छी नहीं होगी। हो महादेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातक किसी गंभीर बीमारी से परेशान हो सकते हैं एवं स्वास्थ्य खराब होने के योग रहेंगे। धार्मिक स्थलों पर जाना लाभकारी हो सकता है एवं नए निर्णय लेने में सहायता प्राप्त होगी। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7
मकर – मकर राशि के जातकों को आसानी से कोई वस्तु न मिलने पर आप परेशान हो सकते हैं तथा मानसिक तनाव से ग्रसित हो सकते हैं। घर में किसी प्रकार की चर्चा ना करें उचित होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फसलों पर गर्व महसूस होगा एवं आर्थिक मामलों में सही निर्णय लेंगे, जिससे आपको बड़े व्यापार की शुरुआत होगी। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 6
मीन – मीन राशि के जातक अपने नियमित कार्य को पूरा करने में लगेंगे तथा घर परिवार में अधिक समय व्यतीत करेंगे जो आपके लिए लाभकारी रहेगा एवम आर्थिक मामलों में सहायता प्रदान करेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3