INDORE. चंद्रमा कर्क राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 14:05 बजे से 15:36 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 21 मार्च का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……
मेष – मेष राशि के जातकों को स्पोर्ट्स संबंधी गतिविधियों को बढ़ाना चाहिए तथा अपने प्रेजेंटेशन में किसी प्रकार की कमी नहीं होने देना चाहिए। किसी महिला साथी के द्वारा लाभ मिलने के योग रहेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 8
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों का अनुभव के आधार पर नौकरी में फायदा मिल सकता है और अपने पार्टनर से पुराने विवाद पर सुलह हो सकती है। बोलचाल में सावधानी रखें। राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों की स्थिति सामाजिक समरसता से जुड़कर कार्य करेंगे। आपकी पद प्रतिष्ठा बड़ने के योग रहेंगे और बड़े लाभ मिलने के भी योग रहेंगे। ॐ नमो नारायण कवच का पाठ करे।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों को अपने लिए भी खर्च करने की आवश्यकता है और किसी बड़े स्थान पर जाने का मौका मिलेगा। आर्थिक मामलो में लाभ मिल सकता है। ॐ नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातकों को बड़े भाई बहनों से विवाद नहीं करना चाहिए तथा आसपास में किसी प्रकार की चर्चा नहीं करनी चाहिए उचित रहेगा। कोर्ट कचहरी के मामलों में मानसिक तनाव बढ़ सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग ग्रे एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों का समय अनुकूल रहेगा राजनीतिक मामलों में लाभ की योग बनेंगे और पुराने मित्र से भेंट होने के योग बनेंगे। मांगलिक आयोजनों में भी जा सकते हैं।
दुर्गा चालीसा का पाठ करें नीला एवं शुभांक 9
तुला – तुला राशि के जातकों की व्यापार की स्थिति सम रहेगी तथा बड़े इन्वेस्टमेंट से बचना उचित रहेगा। पुराने धन की आवक बढ़ सकती है, जो आपके बड़े इन्वेस्टमेंट पर कारगर सिद्ध होगी। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग ब्राउन एवं शुभ अंक 6
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातक किसी आद्रता वाली जगह का इंस्पेक्शन कर सकते हैं तथा आज के दिन भूगर्भ शास्त्रियों के लिए अच्छा रहेगा, जिससे उनकी खोज पूरी होने की भी योग बनेंगे। ओम नमः शिवाय का जो करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 7
धनु – धनु राशि के जातकों को अपनों का साथ प्राप्त करने के लिए दूसरों के अनुसार कार्य करने होंगे और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए अपने बॉस से अच्छे संबंध बनाने होंगे, कभी कोई बड़े लाभ होने के योग हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभ अंक 2
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने किसी पुराने व्यापार को शुरू करना चाहिए एवं पुराने कर्ज की वापसी भी योग रहेंगे, जिससे बड़े इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातक परिवार की कलह को समाप्त करने के लिए मेहनत करेंगे और प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में लाभ मिलने के योग रहेंगे। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 3
मीन – मीन राशि के जातक राजनीतिक मामलों में लाभ प्राप्त करेंगे और अपने जीवन के प्रत्येक मूल्य पर ध्यान रखते हुए, आगे बढ़ेंगे, जिसमें सफलता हासिल होने के योग बढ़ेंगे। ओम नमः शिवाय का जब करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3