BILASPUR. चकरभाठा क्षेत्र के ग्राम बोदरी में दो बच्चों के तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक दोनों सगे भाई थे। मोहल्ले के बच्चों के साथ नहाने गए और लौटकर घर नहीं आए। बच्चों माता-पिता के साथ अपने मामा की शादी में शामिल होने के लिए आए थे। लेकिन शादी से पूर्व ही हुई इस घटना से घर में मातम छा गया।
बता दें, कोटा थाना क्षेत्र ग्राम बेलटुकरी गनियारी निवसी संदीप निर्मलकर परविार के साथ अपने साले लाला निर्मलकर के घर शादी में शामिल होने ग्राम बोदरी के वार्ड क्रमांक तीन में आए थे।
शादी 1 मार्च से है। संदीप अपनी पत्नी के साथ शादी की तैयारी में जुटे थे। इस बीच उनके दोनों बच्चे कुलदीप उम्र 12 वर्ष व सुशांत उम्र 5 वर्ष दोपहर में करीब 12 बजे घर के पास तालाब में 5 अन्य बच्चों के साथ नहाने गए थे।
इस बात की जानकारी माता-पिता को नहीं थी। इस दौरान कुलदीप व सुशांत दोनों तालाब में डूब गए। बच्चों ने इसकी जानकारी आकर घरवालों को दी।
जिसे तत्काल परिजनों ने पहुंचे डायल 112 की मदद से बच्चों को पानी से निकाला गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए जहां बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी के घर में पसरा मातम
बच्चे मामा की शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे लेकिन दोनों के तालाब में डूबकर मौत हो गई।
जिसके बाद से शादीघर में मातम पसरा हुआ है। बच्चों की माता का रो-रोकर बुरा हाल है।