SURAJPUR.सूरजपुर के एसईसीएल जरही निवासी एक छात्र ने राजस्थान के कोटा में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है। दरअसल जरही डीएवी स्कूल का पूर्व होनहार छात्र शुभ चौधरी राजस्थान कोटा में रहकर जेईई की तैयारी बीते दो साल से कर रहा था। सोमवार देर शाम जेईई मेंस का रिजल्ट जारी हुआ था।
छात्र की आत्महत्या पर आस पड़ोस के लोगों ने बताया कि एग्जाम में सेलेक्ट नहीं होने के कारण होस्टल के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। इस घटना की जानकारी परिजनों को मिलने के बाद कोटा से शव को लाने रवाना हो गए है। मृतक छात्र शुभ चौधरी डीएवी स्कूल का होनहार पूर्व छात्र था। जिससे स्कूल के शिक्षक समेत पूरे इलाके के लोगों में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि 16 वर्षीय शुभ कुमार चौधरी महावीर नगर इलाके में एक हॉस्टल में रह रहा था। कोटा के हॉस्टल में रहकर वह जेईई एग्जाम की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात जेईई का रिजल्ट भी सामने आया,
जिसके चलते आत्महत्या को उससे जोड़कर देखा जा रहा है। प्रशासन लगातर स्टूडेंट के सुसाइड को रोकने के लिए नियम और कानून बना रहा है। लेकिन इसके विपरीत आशंका यह है कि हॉस्टल में एंटी हैंगिग डिवाइस नहीं था। जिसके चलते जांच भी की जा सकती है।
आज सुबह पैरेंट्स ने जब फोन किया तो उसने फोन नहीं उठाया। इसके बाद वार्डन को कॉल किया गया। वार्डन ने जब छात्र के कमरे में जाकर देखा तो वह दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से कोई जवाब नहीं दे रहा था।
इसके बाद दरवाजे को धक्का देकर खोला तो सामने पंखे पर छात्र शुभ लटका हुआ मिला। इस मामले की सूचना पुलिस और उसके परिजनों को दी गई। जिसके बाद छात्र के शव को पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।