DHAMTARI. छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले के ग्राम नारी में ईसाई समाज व्दारा प्रार्थना सभा को लेकर ग्रामीण और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में यहां पर धर्मांतरण का खेल चल रहा था। हंगामे की सूचना पर कुरूद पुलिस मौके पर पहुंची थी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
बताया जा रहा है कि ग्राम नारी के एक घर में हर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन होता है। जहां आसपास गांव के लोग शामिल होते हैं। जिसकी जानकारी मिलने के बाद से यहां पर ग्रामीण और बंजरग दल के कार्यकर्ता काफी नाराज हैं।
ग्रामीणों और बंजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि यहां पर प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है। जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है।
ऐसे में गुस्साए ग्रामीणों ने आज प्रार्थना सभा स्थल में पहुंचकर भारी हंगामा किया। ग्रामीणों की मांग है कि यहां प्रार्थना सभा को बंद करवाया जाए। बहरहाल कुरूद पुलिस ने दोनो पक्षों से बातचीत कर समझाईश दिया है।
चंगाई सभा के नाम पर धर्मांतरण
इसके पहले एक ऐसा ही मामला बीते दिनों सीएम साय के गृह जिले जशपुर के कांसाबेल थाना क्षेत्र के दोकड़ा चौकी से सामने आया था। यहां के करमटोली गांव में आरोपी आयोजक अपने घर के आंगन में चंगाई सभा का आयोजन किया था,
जिसमें ओडिशा से एक पास्टर आए हुए थे। वहीं, सैकड़ों की भीड़ इकट्ठी थी, जहां चंगाई सभा चल रही थी। तभी हिंदूवादी संगठन से जुड़े लोगों को जब इसकी भनक लगी, तो उन्होंने पूरे मामले की जानकारी पुलिस व प्रशासन को दी। इसके बाद मौके पर तहसीलदार ने बिना अनुमति सभा कराए जाने की बात कहते हुए चंगाई सभा पर रोक लगा दी थी