RAIPUR. अनूपपुर-कटनी के रास्ते दूसरे शहर जाने वालों की परेशानी बढ़ने वाली है। दरअसल, रेलवे प्रशासन अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के अंतर्गत आने वाले शहडोल स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी के लिए प्री-एनआई व एनआई का काम करेगा।
इस कारण रेलवे ने 16 ट्रेनों को अगल-अलग तारीख पर रद्द कर दी है। वहीं रेल अफसरों का कहना है कि इस काम के पूरा होने से गाड़ियों की गति में तेजी आएगी। हालांकि काम पूरा होने के बाद ये गाड़ियां अपने तय समय पर ही चलेंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 10 मार्च।
रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 11 मार्च ।
लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस 29 फरवरी 4 व 7 मार्च।
रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस 1, 5 व 8 मार्च।
दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 3 व 10 मार्च।
अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस 4 व 11 मार्च।
उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस 2 व 9 मार्च ।
शालीमार- उदयपुर एक्सप्रेस 3 व 10 मार्च।
रानी कमलापति-सांतरागाछी एक्सप्रेस 28 फरवरी व 6 मार्च।
सांतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस 29 फरवरी व 7 मार्च।
सांतरा गाछी – जबलपुर एक्सप्रेस 28 फरवरी व 6 मार्च।
जबलपुर- सांतरा गाछी एक्सप्रेस 29 फरवरी व 7 मार्च।
शालीमार-भुज एक्सप्रेस 2 व 9 मार्च।
भुज -शालीमार एक्सप्रेस 5 व 12 मार्च।
चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल 29 फरवरी से 10 मार्च।
चंदिया रोड – चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल 29 फरवरी 2024 से 10 मार्च।
बरौनी-गोंदिया परिवर्तित मार्ग से चलेगी
बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस 8 फरवरी तक परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी – जबलपुर – नैनपुर – बालाघाट के रास्ते चलेगी।
गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस 9 मार्च परिवर्तित मार्ग व्हाया बालाघाट -नैनपुर – जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी |