RAIPUR. छत्तीसगढ़ में अब ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए सरकार जुट गई है। इसी क्रम में प्रदेश के 246 MBBS पास डॉक्टर और 55 स्पेशलिस्ट (पीजी छात्र) को राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा के लिए भेजा जाएगा। इन डॉक्टरों की काउंसिलिंग के लिए सूची जारी की गई है।
इस काउंसिलिंग के लिए छात्रों का दस्तावेज सत्यापन किया जाना है। जारी सूचना के अनुसार पीजी छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन 7 फरवरी को होगा। वहीं एमबीबीएस छात्रों का सत्यापन 8 और 9 फरवरी को किया जाएगा।
गौरतलब है कि राज्य में सरकारी मेडिकल कॉलेजों से MBBS और PG करने वाले डॉक्टरों के लिए यह अनिवार्य है कि उन्हें कोर्स पूरा करने के बाद प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सरकारी अस्पतालों में सेवा देनी है। सभी को 2 साल तक सेवा देना अनिवार्य है। इस संबंध में मेडिकल कॉलेज में प्रवेश के समय ही अनुबंध कर लिया जाता है।
पदस्थापना रिक्त पदों के आधार पर होगी
इस बारे संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं की सूचना के मुताबिक काउंसिलिंग सूची में शामिल स्टूडेंट्स का दस्तावेज सत्यापन संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं स्वास्थ्य भवन नवा रायपुर में सुबह 11 बजे से शुरू होगा।
काउंसिलिंग में निर्धारित प्रपत्र में जानकारी एवं स्वप्रमाणित दस्तावेज संलग्न कर उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। जो अनुबंधित स्टूडेंट्स काउंसिलिंग में उपस्थित नहीं होंगे, उनकी पदस्थापना रिक्त पदों के आधार पर की जाएगी।