BILASPUR.मामला थाना सिविल लाइन क्षेत्र का है जहां पर कुछ युवकों द्वारा गुंडागर्दी करते हुए उत्पात मचाया है। शादी भवन के पास पार्किंग पर मामूली सी बात पर क्रिकेट कोच व उनके साथियों की राॅड व डंडे से पिटाई कर दी। जिसकी शिकायत पुलिस में की गई है। जुर्म दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
बता दें, 27 खोली निवासी आशुतोष दीक्षित उम्र 22 वर्ष क्रिकेट कोच है। उन्होंने सिविल लाइन पुलिस से शिकायत दर्ज किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि वे 6 फरवरी की शाम अपने दोस्त मयंक जायसवाल और निक्कू सिंह के साथ एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकले थे। सिटी माल के बगल में स्थित शादी भवन के बाहर वे लोग पहुंचे और गाड़ी पार्क करने लगे।
इस दौरान उनके दोस्त को वालेट पार्किंग करने वाले युवक से धक्का लग गया। तो उनके दोस्त ने ठीक से गाड़ी रखने के लिए बोला। इस पर वालेट पार्किंग वाला युवक विवाद करने लगा। कुछ देर बाद वे लोग शादी में शामिल होने चले गए। रात के 11 बजे वे लोग बाहर निकले तभी वालेट पार्किंग वाला युवक अपने कुछ साथी आशुतोष जानी, धर्मेन्द्र दिव्य, सोहन पटेल को लेकर खड़ा हुआ दिखा।
उनके हाथ में स्टिक, राड व बेसबाल बैट था। इससे उन्हें और उनके दोस्तों पर उन लोगों ने हमला कर दिया। इससे उन्हें और उनके दोस्तों को गंभीर चोटें आयी ।आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बचाया। पुलिस ने इस मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 34, 506 के तहत केस दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है।
गंभीर है युवक
इस मारपीट की घटना में घायल हुए मयंक जायसवाल को गंभीर चोंटे आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका उपचार किया जा रहा है।