KORBA. कोरबा जिले में बड़ी घटना घट गई है। दरअसल, एसईसीएल दीपका खदान में कोयला चोरी कर रहे पांच लोग अचानक जमीन के धंसकने से मलबे में दब गए। रेस्क्यू टीम ने दो घायलाें काे बाहर निकाल लिया गया है। उन्हें हरदीबाजार अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई है।
घटना की जानकारी मिलते ही कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर तत्काल घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है। शाम होने जाने पर ग्रामीणाें ने उसे ढूंढने का प्रयास बंद करना पड़ा, लेकिन रात में फिर रेस्क्यू शुरू किया गया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को दीपका थाना क्षेत्र के बम्हनीकोना निवासी प्रदीप कमरो (18), लक्ष्मण ओढ़े (17), शत्रुघन कश्यप (27) अमित सरूता (17) व लक्ष्मण मरकाम हरदीबाजार गांव के
केंवटाडबरी मोहल्ले के पीछे दीपका खदान के बंद फेस में कोयला चोरी करने खुदाई कर रहे थे, तभी करीब दोपहर 3 बजे जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया। इसकी चपेट में आकर 5 लोग दब गए।
इसकी सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। हरदीबाजार थाना व एसईसीएल दीपका एरिया प्रबंधन को सूचना दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया।
दो ग्रामीण अमित सरूता व लक्ष्मण मरकाम को बाहर निकाला जा सका। दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदीबाजार में भर्ती कराया। कमर व सीने में गंभीर चोट लगने के कारण लक्ष्मण मरकाम की हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि देर रात लक्ष्मण की मौत हो गई है। वहीं अमित सरूता को मामूली चोटें आई है।