BILASPUR.प्रदेश में भाजपा की विष्णुदेव साय सरकार का पहला बजट प्रस्तुत हुआ है। जिसमें फाइनेंस मिनिस्टर ने सिम्स को एक या दो करोड़ नहीं पूरा 700 करोड़ दिया है। जिससे सिम्स को नया जीवन दान मिल गया है। इससे सिम्स में आने वाले मरीजों को लाभ मिलेगा। संभाग का सबसे बड़ा अस्पताल और सुविधाओं का अभाव यह शिकायत हमेशा ही रहती थी लेकिन इस बजट ने सिम्स को हाईटेक अस्पताल को हाईटेक अस्पताल बनाने का प्रयास किया है।
बता दें, बजट में सिम्स को विकसित करने के लिए 700 करोड़ रूपये दिए जाने से संभाग के लोगों में खुशी का माहौल है। संभाग की चिकित्सकिय व्यवस्था सुधर जाएगी। वहीं इसके तहत पूरा सिम्स शहर से उठकर कोनी में चला जाएगा। जहां इसके लिए नया अस्पताल भवन तैयार किया जाएगा। साथ ही तमाम चिकित्सा संसाधन जुटाए जाएंगे। जिससे एक ही परिसर में गंभीर से गंभीर मरीज का इलाज संभव हो सकेगा।
ट्रैफिक से बच सकेंगे मरीज
कोनी में सिम्स की नई बिल्डिंग बनने से शहर की भीड़-भाड़ से लोग बच सकेंगे। अभी जहां पर सिम्स है चारों ओर मार्केट होने के कारण अक्सर ही एंबुलेंस व मरीजों को ट्रैफिक का सामना करना पड़ता है। लेकिन कोनी में सिम्स अस्पताल बनने से इन सब परेशानियों से बच सकते है।
1250 बेड की सुविधा
सिम्स के नए भवन बनने के बाद अस्पताल में 1250 बेड की सुविधा रहेगी। जो भविष्य में बड़ी चिकित्सकीय सुविधा साबित होगी।
प्रशासन की सुध सालों बाद
बीजेपी की सरकार ने सालों बाद सिम्स की सुध ली है। 700 करोड़ में सिम्स को हाईटेक अस्पताल बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें हर तरह की मशीन व हर तरह के बीमारियों के इलाज की सुविधा दी जाएगी।