INDORE.चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:32 बजे से 16:58 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 20 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक को स्वयं की परिस्थितियों को देखकर कार्य करना चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए रुकना चाहिए। थोड़ा निडर रहे तथा सतर्कता बरतें उचित रहेगा। ॐ श्री गणेशाय नमः का जप करे।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 6
वृषभ – वृषभ राशि के जातक आज अपनी क्षमता के अनुसार कार्य करेंगे तो शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धियों तक पहुंचने में समर्थ रहेंगे। प्रतियोगी परीक्षाओं में आज आपका प्रदर्शन ठीक रहेगा। ओम नमो महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को सही समय पर कार्य करना चाहिए तथा कोई भी काम को टालना नहीं चाहिए। आज आप साहित्यिक क्षेत्र में कार्य कर सकते हैं तथा आपकी मुलाकात प्रबुद्ध व्यक्तियों से हो सकती हैं। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
कर्क – कर्क राशि के जातकों की स्थिति अनुकूल हो सकती है तथा आज आप सकारात्मक हो सकते हैं, जिससे मन मुताबिक कार्य करने में समर्थ होंगे तथा धार्मिक क्षेत्र में आपका योगदान सराहनीय रहेगा। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 8
सिंह – सिंह राशि के जातक कोर्ट कचहरी के मामले में हिम्मत जुटाने में समर्थ रहेंगे तथा बड़े कैस समाप्त होने के योग रहेंगे। पुराने विवाद भी शांत हो सकते हैं। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग फिरोजी एवं शुभ अंक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को अपने दायित्व का ध्यान रखना चाहिए तथा उसका सही प्रकार से निर्वहन करना चाहिए। परिवार के साथ शॉपिंग पर जा सकते हैं तथा स्वयं के लिए भी खरीदारी कर सकते हैं। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः गजब करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभ अंक 4
तुला – तुला राशि के जातकों को लंबी दूरी की यात्राएं होगी तथा किसी नए व्यक्ति से मिलने जाना पड़ सकता है। लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है, इसलिए ध्यान पूर्वक कार्य करें। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 7
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का समय थोड़ा मिला-जुला हो सकता है, इसलिए पैसे के लेनदेन संभलकर करें तथा किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती ना रखें अन्यथा कोई आर्थिक नुकसान हो सकता है। ओम राहवे नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 3
धनु – धनु राशि के जातकों का परिवार एवं संबंधियों के साथ कुछ समय व्यतीत होगा जो सुकून भरा होगा। किसी मांगलिक आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है तथा विद्यार्थी जीवन में लाभ होने के योग रहेंगे। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर राशि के जातक की ग्रह स्थिति अनुकूल बनी हुई है, इसलिए समय आपके पक्ष में रहेगा तथा महिलाओं के लिए भी जीवन सम रहेगा तथा कोई बड़ा काम करने की हिम्मत जुटा पाने में समर्थ रहेंगे। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 6
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अचानक किसी नवीन वस्तु की प्राप्ति हो सकती है, जिससे मन प्रसन्न होगा। वाहन संबंधी कार्य संपन्न होंगे, घर में भौतिक वस्तुओं का आगमन आपके जीवन में सकारात्मकता लाएगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 9
मीन – मीन राशि के जातकों का समय लक्ष्य को हासिल करने का रहेगा तथा आज कड़ी मेहनत करेंगे, जिससे बड़े लाभ प्राप्त होंगे, आज आप संतान के लिए सकारात्मक रहेंगे। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभ अंक 5