INDORE. चंद्रमा तुला राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 11:17 बजे से 12:40 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 02 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को किसी मांगलिक का आयोजन में जाने का अवसर प्राप्त होगा तथा प्राकृतिक आभामंडल से ओतप्रोत रहेंगे। किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा करना नुकसान पहुंचा सकता है सावधान रहें। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 9
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को किसी प्रबुद्ध व्यक्ति का योगदान लेना चाहिए एवं आत्मविश्वास थोड़ा ज्यादा करना चाहिए ठीक रहेगा। परिवार के सदस्यों से निकटता लाभकारी सिद्ध हो सकती है। ॐ नारायणाय नमः का जप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभ अंक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातक अपने करियर को लेकर थोड़े सजग हो सकते हैं। फाइनेंस संबंधी कोई समस्या हल हो सकती है एवं पारिवारिक समस्याओं को हल करने के लिए भी आप प्रयास करेंगे, इसमें सफलता हासिल होगी। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभ अंक 9
कर्क – कर्क राशि के जातक अपने परिवार से एवं मित्रों के साथ भरपूर आनंद लेंगे। व्यापार-व्यवसाय में अपने जोश तथा ऊर्जा के साथ काम करेंगे एवं देवता पूर्वक लाभ भी प्राप्त करेंगे। ओम हनुमते नमः का जप करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
सिंह – सिंह राशि के जातकों को व्यापार-व्यवसाय में थोड़ी असमंजस बन सकती हैं एवं अनुभवी लोगों से दूरी बन सकती है सावधान रहें। बड़े व्यक्तियों से सलाह मशवरा लेना आपके लिए फायदेमंद रहेगा तथा प्रत्येक चुनौती से लड़ने में समर्थ होंगे। और विष्णवे नमः का जप करें।
शुभ रंग क्रीम एवं शुभांक 2
कन्या – कन्या राशि के जातकों को मन मुताबिक तरीके से काम करने का अवसर मिलेगा तथा अपनी उर्जा एवं भरतपुर परिश्रम से कोई भी काम करने में समर्थ होंगे। रुके ही पेमेंट पुनः मिलने के योग हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग गुलाबी एवं शुभांक 5
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी खास प्रयोजन के लिए बाहर जाना पड़ सकता है एवं नजदीकी मित्र से मुलाकात हो सकती है। परेशानियों से मुक्ति पाने के लिए अपनी स्थितियों को जांचे तथा गंभीर चिंतन करें तो लाभ होगा। विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 2
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को घर की सुख सुविधाओं को लेकर चिंताएं बनेंगी एवं खरीदारी के लिए मार्केट भी जा सकते हैं। जरूरतमंदों की सहायता करना लाभकारी रहेगा एवं व्यापारिक लोगों से मिलना भी ठीक रहेगा। ओम नमः शिवाय का जप करें।
शुभ रंग काला एवं शुभांक 3
धनु – धनु राशि के जातकों को प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ मिलेगा तथा राजनीतिक मामलों में भी पदोन्नति के योग रहेंगे। किसी भी परिस्थिति में स्वयं को अकेला न होने दे तथा बड़ों का आदर सत्कार करें लाभ में होगा। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
मकर – मकर आज किसी वरिष्ठ नेता से मुलाकात होगी जो आपके लिए फायदेमंद साबित होगी। आर्थिक मामलों में भी वृद्धि होगी। परिवार में कोई बदलाव हो सकते है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 8
कुंभ – कुंभ राशी के जातकों को अपने निश्चित कार्यों के लिए समय निकालना चाहिए तथा घर परिवार में भी समय देना चाहिए उचित रहेगा। आज मार्केटिंग करने का योग है, जिससे परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 2
मीन – मीन राशि के जातक व्यापार के अवसर खोजेंगे जिसमें उनको सफलता प्राप्त होगी तथा आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी एवं सगे संबंधियों का सहयोग मिलने से मन प्रसन्न रहेगा। प्रॉपर्टी के क्षेत्र में लाभ प्राप्त करेंगे। एक श्लोकी रामायण का जाप करें।
शुभ रंग गेहुआ एवं शुभ अंक 3