INDORE. चंद्रमा मिथुन राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 08:23 बजे से 09:49 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 19 फरवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातक को व्यर्थ की बातों से दूरी रहना चाहिए तथा अपने कार्य के प्रति सहायक बनना चाहिए। आज पुराने प्रोडक्शन का लाभ मिल सकता है तथा प्रमोशन के चांस बन सकते हैं। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग स्किन एवं शुभ अंक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातक परिवार में किसी मांगलिक का आयोजन में सम्मिलित हो सकते हैं एवं अपने निजी व्यापार को बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं, जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। ओम नमः शिवाय का जाप करें।
शुभ रंग स्लेटी एवं शुभांक 3
मिथुन – मिथुन राशि के जातकों को किसी भोले भाले व्यक्ति को परेशान नहीं करना चाहिए अन्यथा कोई बड़ा नुकसान होगा। वाहन ध्यान से चलाएं तथा लंबी दूरी की यात्रा से बचे। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग लाल एवं शुभ अंक 4
कर्क – कर्क राशि के जातकों की स्वास्थ्य संबंधी कोई खबर आ सकती है तथा परिवार में भी किसी की कमी से हताश हो सकते हैं। प्राकृतिक स्थल पर जाना मानसिक तनाव को दूर करेगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 7
सिंह – सिंह राशि के जातक अपने लिए जीवनसाथी की तलाश कर सकते हैं, जिसमें आपको सफलता हाथ लगेगी। कोई नई पार्टनर से मुलाकात भी आपको आर्थिक सहायता प्रदान करेगी। शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 9
कन्या – कन्या राशि के जातकों को समय आने पर ही बोलना चाहिए तथा व्यर्थ की चर्चा में नहीं लगना चाहिए। शिक्षा का क्षेत्र आपके लिए खुला है तथा नौकरी संबंधी कार्य भी संपन्न होने के योग हैं। ॐ महादेवाय नमः का जप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 3
तुला – तुला राशि के जातकों को किसी अनजान व्यक्ति पर भरोसा नहीं करनी चाहिए तथा महिला साथी से दूरी बनानी चाहिए उचित रहेगा। सगे संबंधियों से दूरी बनाएं तथा व्यर्थ की चर्चा ना करें। ओम राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 8
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों का कोट कचहरी के मामलों में सकारात्मकता आ सकती है एवं नई योजनाओं में सम्मिलित हो सकते हैं, जो आपको पुराने कर्ज से बाहर निकालेगी तथा सही मार्ग तक पहुंचाएगी। ॐ राहवे नमः का जाप करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 2
धनु – धनु राशि के जातकों का नौकरी संबंधी लाभ हो सकते हैं तथा कोई नए व्यापार की शुरुआत कर सकते हैं। राजनीतिक मामलों में आपका रूझान बढ़ेगा तथा कोई पद मिल सकता है। हनुमान चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग सफेद एवं शुभ अंक 1
मकर – मकर राशि के जातक आत्मविश्वास में कार्य करें तथा शिक्षा के क्षेत्र में अधिक मेहनत करें रिजल्ट मिलने के योग है। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा अपनों से सहयोग प्राप्त होगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसलों पर अमल करना चाहिए तथा बड़ों का सहयोग लेना चाहिए उचित रहेगा। आर्थिक मामलों में लिए गए फैसले सही साबित होंगे तथा बड़ा फायदा पहुंचा सकते हैं। दुर्गा चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग पीला एवं शुभांक 7
मीन – मीन राशि के जातकों का समय थोड़ा खराब हो सकता है तथा चल रहे काम में दिक्कतो का सामना करना पड़ सकता है। सोच समझकर ही कार्य करें तथा इन्वेस्टमेंट करें उचित होगा। ओम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग बैगनी एवं शुभ अंक 3