आप WhatsApp में मीडिया (फोटो, वीडियो, ऑडियो आदि) डाउनलोड करने के लिए विभिन्न ऑप्शन कस्टमाइज कर सकते हैं, जैसे कि आप केवल वाईफाई पर डाउनलोड कर सकते हैं या स्वतंत्र रूप से चुन सकते हैं कि किस तरह की मीडिया आपके फोन में डाउनलोड होनी चाहिए। यह आपका समय और डाटा की बचत कर सकता है। आप WhatsApp स्टेटस को उन लोगों के साथ ही साझा कर सकते हैं जो आपके संपर्क में होते हैं। आप इसे “मेरे संपर्कों से ही शेयर करें पर टैप करके प्राइवेट रख सकते हैं। इससे सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि जिन लोगों के नंबर आपके फोन में सेव नहीं है वह आपका स्टेटस नहीं देख पाएगा।
अपने अकाउंट की बढ़ा सकते हैं सुरक्षा
आप अपने अकाउंट की सुरक्षा और वेरिफिकेशन को बढ़ा सकते हैं जिससे आपके अकाउंट की सुरक्षा मजबूत होगी। टू-स्टेप वेरिफिकेशन को सक्षम करने के बाद जब भी आप व्हाट्सएप का नया अकाउंट सेट करते हैं तो आपको एक पिन कोड दर्ज करना होगा, फिर ही आपका अकाउंट सेट होगा। टू-स्टेप वेरिफिकेशन की मदद से आपके मैसेज और डाटा को ज्यादा सुरक्षित रख सकते हैं।
ऐसे करें स्टेटस हाइड
व्हाट्सएप ने ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने की सुविधा को भी जारी कर दिया है। हमें पर्सनली ये फीचर बड़े काम का लगता है। फीचर में आप अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेटस को हाइड कर सकते हैं, जिसके बाद आपके कॉन्टेक्ट को आपका ऑनलाइन स्टेटस दिखाई नहीं देगा। यानी आप अपनी मर्जी से अपने ऑनलाइन स्टेटस को छिपा सकते हैं। ऑनलाइन स्टेटस हाइड करने के लिए आपको सेटिंग में जाना है। यहां से प्राइवेसी ऑप्शन में से लास्ट सीन और ऑनलाइन वाले ऑप्शन में से अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं।