BILASPUR. तेज रफ्तार मेटाडोर अनियंत्रित होकर चबूतरे पर चढ़ गया। जिससे चबूतरे पर बैठी युवती की मौत हो गई। जिसके बाद ड्राइवर मेटाडोर को छोड़कर भाग निकला। गुस्साए ग्रामीणों ने चक्काजाम कर दिया। कई घंटों के बाद मुआवजा मिलने पर मामला शांत हुआ। मामला सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के ग्राम कोरमी का है।
बता दें, बिलासपुर में तेज रफ्तार मेटाडोर की टक्कर से युवती की मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक कोरमी निवासी अन्नपूर्णा धुरी जिसकी उम्र 22 वर्ष थी। मंगलवार की दोपहर अपने घर का काम कर बाहर बने चबूतरे पर बैठी थी। उसी समय घर के सामने से रोड पर मेटाडोर गुजर रही थी।
मेटाडोर अचानक से अनियंत्रित हो गई और चबूतरे पर चढ़ गई। जिससे चबूतरे पर बैठी युवती की मौत हो गई। इस घटना के बाद ड्राइवर मेटाडोर को छोड़कर भाग निकला। घटना के तुरंत बाद युवती के परिजन व आसपास के लोग वहां पहुंचे लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी। जिससे लोगों ने चक्काजाम कर दिया।
मुआवजा मिला तब हटा चक्काजाम
इस घटना के बाद से ही लोगों की भीड़ जुटने लगी। गुस्साए लोगों ने चक्काजाम कर दिया। जब पुलिस को इस बात की जानकारी हुई तो मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाने का प्रयास किया गया।
गुस्साए लोगों ने मृतका के परिवार वालों के लिए 2 लाख मुआवजा मांगा लेकिन उन्हें समझाइश दी गई। लेकिन भीड़ तब भी अड़ी रही और तब वाहन मालिक से बात कर पुलिस ने 50 हजार रूपये का मुआवजा दिलाया। तब जाकर चक्काजाम हटा।