BILASPUR.शहर में युवाओं को नशे की ओर ठकेलने वाले व्यापारियों को सिटी कोतवाली पुलिस ने धर दबोचा है। जबलपुर से आए दो आरोपियों को गांचा के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं सिविल लाइन पुलिस ने भी दो आरोपियों को पकड़ा है जो नशीली दवाई व इंजेक्शन बेच रहे थे। जिसकी सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों पर एनडीपीएस एक्ट 20(बी) के तहत कार्रवाई की गई।

बता दें, जबलपुर सिहोर निवासी दो आरोपी सूर्या होटल व पुराना बस स्टैण्ड क्षेत्र में गांजा बेचने के लिए घूम रहे थे। आरोपियों का नाम सावन कुमार केंवट और अमित केंवट है। गांजा बेचने की जानकारी पुलिस को मुखबिर से मिली थी। जिसके बाद सिविल लाइन पुलिस और आरपीएफ की टीम ने घेराबंदी कर दो आरोपियों को पकड़ा।

आरोपियों के पास 5 किलो 600 ग्राम गांजा बरामद किया गया। वहीं 2 मोबाइल फोन 1500 रूपये नगद बरामद किया गया। गंाजा को आरोपियों ने उडिसा से लाना बताया है। इन पर कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया।

इंजेक्शन व नशीली दवा भी बरामद
सिविल लाइन पुलिस और उस्लापुर आरपीएफ टीम ने भी संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीली दवा व इंजेक्शन बेचने वाले को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 75 नग प्रतिबंधित इंजेक्शन प्राप्त हुआ। आरोपी मध्यप्रदेश अनूपपुर जिले के रहने वाले है। जिनका नाम अजीत साहू व घनश्याम साहू है।






































