BHILAI. अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक सप्ताह तक देशभर के मंदिरों में सफाई का महाअभियान शुरू करने का आह्वान किया था। मकर संक्रांति पर शांति नगर दशहरा मैदान में पतंग महोत्सव में शामिल होने के पश्चात वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने भाजपा कार्यकर्ताओं और समर्थकों के साथ शिव, हनुमान, दुर्गा मंदिर परिसर की साफ-सफाई की।
इस अवसर पर विधायक सेन ने कहा, अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम से पहले एक हफ्ते तक देश के मंदिरों में सफाई अभियान का आह्वान किया था। भाजपा ने पीएम मोदी के आह्वान पर सफाई अभियान की शुरुआत कर दी है। पीएम मोदी के आह्वान को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी ने एक विस्तृत कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की है। उसके अनुरूप भाजपा अब पूरे देश में मंदिरों और उसके परिसरों को गंदगी मुक्त करने के मिशन में जुट गई है।
भाजपा के सभी सांसदों, विधायकों, पदाधिकारियों, नेताओं व कार्यकर्ताओं को पार्टी नेतृत्व की तरफ से साफ संदेश दिया गया है कि पीएम मोदी के इस आह्वान को गंभीरता से लिया जाएगा। सभी अपने आस पड़ोस के मंदिरों की साफ-सफाई करना शुरू कर दें। आज वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में सफाई अभियान की शुरुआत की गई। लगातार एक सप्ताह तक विधानसभा के कैम्प और सुपेला मंडल के धार्मिक स्थलों की सफाई की भी व्यापक तैयारी की गई है।
22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की योजना भाजपा, संघ, विश्व हिंदू परिषद और इसके अनुषांगिक संगठनों ने बनाई है। हर भारतीय 22 जनवरी के कार्यक्रम से सीधे जुड़े, इसलिए पूरे देश के मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का टीवी के जरिए सीधा प्रसारण किया जाएगा। मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी। इसी दिन वैशाली नगर विधानसभा के बैकुंठधाम में सुबह से देर रात तक विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं। अयोध्या मंदिर की झांकी के आलावा रंगोली, मेला मंडई, कई धार्मिक आयोजन, शाम से देर रात तक भव्य रंग-बिरंगी आतिशबाजी और दीप जलाकर भजन कीर्तन सहित अनेक कार्यक्रम होंगे, जिसमें पूरी वैशाली नगर विधानसभा के आलावा सुदूर अंचलों से भी लोग आएंगे।