RAIPUR. छत्तीसगढ़ में एक हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती होने जा रही है। छात्रावास अधीक्षक, डाटा एंट्री ऑपरेटर, परिचारक जैसे पदों पर भर्ती के लिए आवेदन व्यापमं की ओर से इसी माह से मंगाए जाएंगे। इस संबंध में व्यापमं ने संबंधित विभागों को पत्र लिखकर सहमति मांगी है। वहां से सहमति मिलने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। अलग-अलग 1085 पदों पर होगी भर्ती के लिए आवेदन मंगाए जाएंगे। बता दें कि आचार संहिता से पहले इनके लिए विज्ञापन जारी किए गए थे। लेकिन बाद में चुनाव और व्यापमं अध्यक्ष का पद रिक्त होने की वजह से भर्ती प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी थी।
आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग के अंतर्गत छात्रावास अधीक्षक की श्रेणी द पर सीधी भर्ती की जाएगी। इसके तहत कुल 300 पदों पर भर्ती होगी। इसी तरह छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी में डाटा एंट्री आपरेटर और परिचारक श्रेणी-3 (संयंत्र) के 785 पदों पर भर्ती होगी। इसके लिए भी विज्ञापन पहले ही जारी हो चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक इसमें डाटा एंट्री आपरेटर के 285 और परिचारक श्रेणी-03 (संयंत्र) के 500 पदों में भर्ती की जाएगी। परिचारक श्रेणी-03 के तहत विद्युतकार, फीटर, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स मैकेनिक एवं इंस्टूमेंट मैकेनिक ट्रेड के पद भरे जाएंगे। उधर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी, अपेक्स बैंक में डिप्टी मैनेजर व जूनियर मैनेजर समेत अन्य पदों के लिए कुछ महीने पहले वैकेंसी निकली थी। इसके लिए आवेदन मंगाए जा चुके हैं। परीक्षा का शिड्यूल जल्द जारी होगा।
असिस्टेंट व जूनियर इंजीनियर की परीक्षा 4 फरवरी को
पावर कंपनी में असिस्टेंट इंजीनियर व जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए व्यापमं से 4 फरवरी को परीक्षा आयोजित की जाएगी। कुल 429 पदों पर भर्ती के लिए कुछ महीने पहले आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए एडमिट कार्ड 29 जनवरी को जारी किए जाएंगे।