BHILAI. छत्तीसगढ़ की दुर्ग पुलिस ने भिलाई में बैंक के सामने दो संदिग्ध वाहनों से 2 करोड़ 64 लाख रुपये कैश जब्त किया है। पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लिया है। इतनी बड़ी मात्रा में नकदी ले जाने का कोई वैध दस्तावेज भी नहीं मिला। पुलिस ने घटना की जानकारी आयकर विभाग को दे दी है। भारी मात्रा में नकदी मिलने से इसे राजनीतिक और महादेव सट्टा एप से जोड़कर देखा जा रहा है। भट्ठी थाना प्रभारी विपिन रंगारी की टीम द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
मिली जानकारी मुताबिक भिलाई के सेक्टर-1 स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सामने से दो संदिग्ध वाहनों की सूचना पुलिस को मुखबिर से मिली थी। वाहनों की जांच करने पर 2 करोड़ 64 लाख रुपये नकद मिले हैं। पुलिस ने गोविंद चंद्राकर (57 वर्ष) निवासी औरी भिलाई-तीन, विशाल कुमार साहू (28 वर्ष) निवासी सेक्टर-1 और पंकज साव (30 वर्ष) निवासी बैकुंठधाम भिलाई को हिरासत में लिया है। रुपये के संबंध में पूछताछ करने पर तीनों कोई जवाब नहीं दे पाए।
सेक्टर-1 में करोड़ों रुपये नकदी मिलने के बाद वाहनों को संदिग्ध व्यक्तियों को थाना भिलाई भट्ठी ले जाया गया। दुर्ग पुलिस ने आयकर विभाग के अधिकारियों को इसकी सूचना दे दी है। अब आईटी के अफसर हिरासत में लिए गए तीनों शख्स से पूछताछ करेगी। 102 सीआरपीसी के तहत नकदी जब्त कर भिलाई भट्ठी थाना द्वारा कार्रवाई की जा रही है। शहर में ऐसी चर्चा है कि यह रकम महादेव सट्टा एप का हो सकता है, जिसे हवाला के माध्यम से पहुंचाया जा रहा था।