BHILAI. वैशाली नगर विधानसभा क्षेत्र में 12वीं के छात्र शिवम साव की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी। घटना से आहत वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने इस वारदात को अंजाम देने वाले आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। विधायक ने अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाने रात्रि गश्त अभियान भी शुरू कर दिया है। मंगलवार की रात विधायक ने विधानसभा क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग पार्टी के साथ पैदल मार्च किया। भिलाई में किसी विधायक ने ऐसा पहली बार किया है, ताकि बेखौफ अपराधियों के बीच यह संदेश जा सके कि अब उनकी खैर नहीं है। कानून व्यवस्था के खिलाफ जाने वाले अब बच नहीं सकेंगे।

बता दें कि 21 जनवरी की रात शारदापारा कैम्प-2 निवासी टेंट व्यवसायी संतोष साव अपने टेंट वाली गाड़ी को पीछे कर रहा था, उसी समय मोहल्ले के दो लड़के बाइक से आए और उनकी गाड़ी के पीछे टकरा गये। इस बात को लेकर झगड़ा हुआ और विवाद बढ़ा। लड़कों ने संतोष साव के भतीजे शिवम साव (17 वर्ष) को चाकू मार दिया। शिवम साव को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने 5 आरोपियों गिरफ्तार किया है।

इस घटना से आहत विधायक रिकेश सेन ने मामले में शीघ्र और सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए और स्वयं मृतक के परिजनों से मिले। मंगलवार की रात विधायक रिकेश सेन पेट्रोलिंग टीम के साथ छावनी थाना क्षेत्र के शीतला मार्केट से विश्राम मांझी चौक, गांधी चौक, गुप्ता होटल चौराहा, साहू लकड़ी टाल चौक, न्यू संजय टेंट हाउस चौक होते हुए शारदा पारा की गलियों से बैकुंठ नगर मैदान, बैकुंठ धाम सांस्कृतिक भवन, मदर टेरेसा नगर पानी टंकी क्षेत्र की सड़कों तक पैदल मार्च करते पहुंचे और लोगों को ऐसे अपराध को रोकने समझाइश देते नजर आए। उन्होंने देर रात तक दुकान खोलकर डिस्पोजल, पानी पाऊच और गिलास बेचने वालों को समझाइश दी।

विधायक रिकेश सेन ने कहा कि मुझे जनता का विश्वास जीतना है। कहीं न कहीं कुछ ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जो अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण दे रहे हैं तो यह संदेश है उन राजनीतिक संरक्षण देने वाले नेताओं को कि अब आपको बख्शा नहीं जाएगा। जो भी अपराधी होगा, उसे या तो जेल में रहना होगा या तो वैशाली नगर विधानसभा छोड़ना पड़ेगा। मैंने आज यह तय किया है कि कोई भी अपराध करते हुए मिला तो उसके घर पर बुलडोजर चलेगा, चाहे वह किसी भी थाना क्षेत्र का मामला क्यों ना हो।

विधायक रिकेश सेन ने कहा, जनता का साथ मुझे चाहिए इसलिए आज पेट्रोलिंग पर निकला। पुलिस के पास बल उतना नहीं होता है। शिवम की हत्या के दस मिनट पहले ही वहां से पेट्रोलिंग गाड़ी निकली थी और लगातार पुलिस मार्च कर रही है। जब अपराध हो रहा होता है तब जनता उसे रोकती नहीं बल्कि उसका वीडियो बनाने में मस्त हो जाती है। इसलिए मैं जनता का साथ चाहता हूं और मुझे पूरा यकीन है कि छावनी की जनता का, सुपेला थाना के अंतर्गत की जनता का, स्मृति नगर थाने के अंतर्गत जनता का, जामुल थाने के अंतर्गत जनता का सबका साथ मिलेगा।
रिकेश सेन ने कहा, पुलिस प्रशासन का मनोबल बढ़ाने के लिए गश्त में शामिल हुआ। अधिकतर जनप्रतिनिधि अपराधियों को बचाने के लिए फोन करते हैं तो मैंने आज पुलिस को कहा है कि हम आपके साथ हैं। पूरी सरकार आपके साथ है। आप अच्छा काम कीजिए। फ्री हैंड काम कीजिए और कोई भी ऐसे लोग जो राजनैतिक संरक्षण अपराधियों को दे रहे हैं उन नेताओं पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। चाहे वह कोई भी राजनीतिक दल का हो। अपराध मुक्त वैशाली नगर विधानसभा बनेगा। यूपी की तर्ज पर हमने भी अपराधियों को नोटिस दिया है कि आप अपने मकान के दस्तावेज प्रस्तुत कीजिए।




































