INDORE. चंद्रमा कन्या राशि में गोचर करेगा। राहुकाल 12:40 बजे से 14:03 बजे तक रहेगा, इस दौरान कोई नया काम शुरू न करें। चंद्रमा के गोचर यानी राशियों में भ्रमण के आधार पर इंदौर के ज्योतिषाचार्य पंडित गिरीश व्यास (pt. girish vyas) बता रहे हैं 31 जनवरी का राशिफल। तीरंदाज (tirandaj.com) पर जानिए आज क्या कह रहे हैं आपके तारे-सितारे……..
मेष – मेष राशि के जातकों को विदेश संबंधी यात्राओं को लेकर सजग रहना चाहिए तथा जरूरी कागजात पूरे कर लेने चाहिए उचित रहेगा। शासकीय कामकाज में थोड़ी रुकावटें जरूर आएगी लेकिन शाम होते-होते अधिकतर काम निपटा जाएगा। ओम नमो भगवते वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग केसरिया एवं शुभांक 2
वृषभ – वृषभ राशि के जातकों को आज नए लोगों को मिलने का अवसर मिलेगा और नए आयाम स्थापित होंगे। किसी पूराने मित्र से मुलाकात लाभाकारी रहेगी। आर्थिक लाभ होने के योग है। ओम् चामुण्डायै नमः का जप करें।
शुभ रंग हरा एवं शुभांक 5
मिथुन – मिथुन मांगलिक योजना में जाने का अवसर प्राप्त होगा एवं अपने नजदीकी व्यक्तियों से मेल मिला बड़ेगा। वर्तमान स्थिति अच्छी बनेगी, जिससे आपको आर्थिक बल प्राप्त होगा। ओम गोविंदाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग बैग नहीं एवं शुभ अंक 8
कर्क – कर्क राशि के जातकों को आज मन मुताबिक काम करने मैं रुकावट आएगी एवं शासकीय अधिकारी द्वारा प्रताड़ित हो सकते हैं सावधान रहें। आज का दिन थोड़ा भययुक्त हो सकता है, इसलिए हनुमान जी की आराधना करें। ओम हनुमते नमः का जाप करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभ अंक 5
सिंह – सिंह राशि के जातकों का मनोबल और बढ़ेगा एवं अपने द्वारा लिए गए फैसले सही साबित होंगे। किसी परिस्थिति में अनजान व्यक्ति पर भरोसा ना करें तथा किसी भी अभद्र व्यक्ति से दूरी बनाएं ठीक रहेगा। ओम् कृष्णाय वासुदेवाय नमः का जप करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 3
कन्या – कन्या राशि के जातकों को किसी सामाजिक संस्था से जुड़ना चाहिए तथा घर परिवार से दूरी बनानी चाहिए उचित रहेगा। प्रॉपर्टीज से संबंधित कोई भी चर्चा आपको नुकसान पहुंचा सकती है सावधान रहें। ओम नमः शिवाय का जब करें। शुभ रंग सफेद एवं शुभांक 7।
तुला – तुला राशि के जातकों को प्रॉपर्टी संबंधी मामलों में बड़ों की राय लेनी चाहिए तथा बड़े इन्वेस्टमेंट के लिए थोड़ा रुकना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय की स्थिति अच्छी रहेगी तथा शाम होते-होते अच्छा खासा लाभ हो सकता है पुराना ग्राम शिव चालीसा का पाठ करें।
शुभ रंग नारंगी एवं शुभांक 4
वृश्चिक – वृश्चिक राशि के जातकों को धार्मिक स्थलों का यात्रा करनी चाहिए एवं साधु संतों की सन्निधि में रहना चाहिए। आज मानसिक तनाव दूर होंगे तथा जीवन के नए मार्ग मिलेंगे। हम कृष्णाय वासुदेवाय नमो नमः का जाप करें।
शुभ रंग गेहूं एवं शुभ अंक 8
धनु – धनु राशि के जातक को अपना मनोबल बनाए रखना चाहिए तथा बड़ों के आजा में चलना चाहिए उचित रहेगा। व्यापार व्यवसाय की स्थिति सुधरेगी तथा नए साझेदार मिलेंगे जिससे आर्थिक सहायता हो सकती है। ॐ माधवाय नमः का जाप करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 3
मकर – मकर राशि के जातकों को अपने द्वारा लिए गए फैसला पर ध्यान देना चाहिए तथा निजी कार्यों की पूर्ति के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए। परिवार के साथ अधिक समय व्यतीत कर सकते हैं। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग आसमानी एवं शुभांक 1
कुंभ – कुंभ राशि के जातकों को आज मान सम्मान एवम् व्यापार व्यावसायिक वृद्धि के लिए कार्य कर सकते हैं एवं अपने जीवन में नए आयाम का समावेश कर सकते हैं जो आपके लिए लाभकारी रहेगा। नारायण कवच का पाठ करें।
शुभ रंग नीला एवं शुभांक 4
मीन – मीन राशि के जातकों को चंपे दूरी की यात्रा करनी पड़ सकती है धाक रात में जागना पढ़ सकता है जिसे आपका खुलासा खराब हो सकता है सावधान रहें फोन विराम पर भरोसा ना मिला चुका लाभ दो सकता है। दुर्गा चालीसा को पाठ कर।
शुभ रंग हरा एवं शुभ रंग हरा एवं शुभांक 7